जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार (Ashok Gehlot Government) ने एक बार फिर मध्यरात्रि के समय ब्यूरोक्रेसी (Rajasthan Bureaucracy) में बड़ा बदलाव किया है. सरकार ने 15 आईएएस 7 आईपीएस और 2 आरएएस का तबादला किया है.
क्रमिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार इनका यहां हुआ तबादला
आईएएस
रवि शंकर श्रीवास्तव—महानिदेशक , इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान
शिखर अग्रवाल—अध्यक्ष राजस्थान सिविल सेवा अपील प्राधिकरण
विकास सीतारामजी भाले—सचिव देवस्थान विभाग
कृष्ण कांत पाठक—सचिव ग्रामीण विकास विभाग एवं स्टेट मिशन निदेशक आजीविका परियोजनाएं
डॉ समित शर्मा—सचिव सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग एवं जन जाति क्षेत्रीय विकास विभाग
अरूणा राजोरिया—सीईओ स्टेट हैल्थ एश्योरेंस कंपनी एवं मिशन निदेशक एनआरएचएम
जितेन्द्र कुमार उपाध्याय—सचिव जीएडी
सुधीर कुमार शर्मा—विशिष्ठ शासन सचिव वित्त बजट
शुचि त्यागी—आयुक्त कॉलेज शिक्षा
निमर्ला मीणा—सदस्य सचिव राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग
राजेन्द्र भटट—संभागीय आयुक्त उदयपुर,टीएडी आयुक्त
आराधना सक्सेना—रजिस्ट्रार तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा
करण सिंह—आयुक्त देवस्थान विभाग
प्रज्ञा केवलरमानी—निदेशक पब्लिक सर्विसेज—जन अभियोग निराकरण विभाग
जसमीत सिंह संधू—सीईओ—जिला परिषद जयपुर
आईपीएस -