जयपुर.राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी ने एक आज्ञा जारी कर विधानसभा की 15 समितियों का गठन किया है. साथ ही उनमें सदस्यों और सभापतियों की नियुक्ति भी की है. इसके तहत नियम और सदाचार समिति सहित कई अन्य स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति का गठन किया गया है.
विधानसभा सचिवालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार...
- नियम समिति में वसुंधरा राजे, कैलाश चंद्र मेघवाल, परसराम मोरदिया, भरत सिंह कुंदनपुर, रामलाल जाट, राकेश पारीक, अमीनुद्दीन कागजी, धर्म नारायण जोशी, गौतम लाल और संयम लोढ़ा को सदस्य मनोनीत किया गया है. विधानसभा अध्यक्ष इस समिति के पदेन सभापति होंगे.
- सदाचार समिति में वसुंधरा राजे, मेवाराम जैन, हरीश चंद्र मीणा, रोहित बोहरा, संदीप शर्मा, पब्बा राम, कृष्णा पूनिया और सूर्यकांता व्यास को सदस्य बनाया गया है. जबकि दीपेंद्र सिंह इस समिति के सभापति बनाए गए हैं.
- स्थानीय निकायों और पंचायती राज संस्थाओं संबंधी समिति में अमित चाचण, महेंद्र विश्नोई, मनीषा पवार, रफीक खान, रामलाल मीणा श्री पृथ्वीराज, दानिश अबरार, नारायण सिंह देवल, हरेंद्र निनामा, सुभाष पूनिया, बिहारी लाल, बलवान पूनिया और सुरेश टाक को सदस्य बनाया गया है. जबकि डॉ. राजकुमार शर्मा समिति के सभापति होंगे.
- विशेषाधिकार समिति में श्रीमती शकुंतला रावत को सभापति एवं श्रीमती गंगादेवी, श्री जेपी चंदेलिया, श्रीमती कृष्णा पूनिया, श्री विजयपाल मिर्धा, श्री वेद प्रकाश सोलंकी, श्री प्रशांत बैरवा, श्री संदीप कुमार, श्री बिहारी लाल, श्री रामस्वरूप लांबा, सुमित गोदारा और आलोक बेनीवाल को सदस्य बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंःजयपुरः झोटवाड़ा के सभी कॉलोनियों में लोगों की कोरोना जांच शुरू
- अधीनस्थ विधान संबंधी समिति में नरेंद्र बुढ़ानिया को सभापति और वेद प्रकाश सोलंकी, किष्णाराम विश्नोई, जगदीश चंद्र, राजेंद्र सिंह गुढ़ा, गोपीचंद मीणा जहाजपुर, अविनाश, ललित कुमार ओस्तवाल और मंजीत धर्मपाल चौधरी को सदस्य मनोनीत किया गया है.
- याचिका समिति में अर्जुन लाल जीनगर को सभापति और गिर्राज सिंह, कैलाश चंद त्रिवेदी, गजराज खटाना, दीपचंद, मुकेश कुमार भाकर, नरेंद्र नागर, अशोक डोगरा, राम प्रसाद और ओमप्रकाश हुडला को सदस्य बनाया गया है.
- इसी प्रकार सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में भंवर लाल शर्मा को सभापति और मुरारी लाल, इंद्राज सिंह गुर्जर, दिव्या मदेरणा, सुरेश मोदी, संदीप शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, छगन सिंह, पुखराज, बाबूलाल नागर और आलोक बेनीवाल को सदस्य बनाया गया है.
- प्रश्न एवं संदर्भ समिति में बृजेंद्र सिंह ओला को सभापति और खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज सिंह, गजेंद्र सिंह शक्तावत, दिव्या मदेरणा, इंद्राज सिंह गुर्जर, पूराराम चौधरी, अमृतलाल मीणा और अशोक लाहोटी को सदस्य बनाया गया है.
यह भी पढ़ेंःलॉकडाउन का उल्लंघन: 1.32 करोड़ रुपए के जुर्माने सहित अब तक 17 हजार से अधिक वाहन जब्त
- पर्यावरण संबंधी समिति में मंजू देवी को सभापति और कृष्णा राम विश्नोई, महेंद्र विश्नोई, राकेश पारीक, गणेश घोघरा, हाकम अली खान, बाबूलाल झाडोल, हमीर सिंह भायल और खुशवीर सिंह को सदस्य बनाया गया है.
- पुस्तकालय समिति में राम नारायण मीना को सभापति और राम निवास गावड़िया, राम रोहित बोहरा, गोविंद प्रसाद, जोराराम कुमावत, धर्म नारायण जोशी व संजय शर्मा को सदस्य बनाया गया है.
- महिलाओं एवं बालकों के कल्याण संबंधी समिति में अनिता भदेल को सभापति और निर्मला सहरिया, मीना कंवर, मनीषा पवार, सफिया जुबेर, रीटा चौधरी, सूर्यकांता व्यास, सिद्धि कुमारी, शोभा रानी कुशवाहा, कल्पना देवी और रमिला खड़िया को सदस्य मनोनीत किया गया है.
- पिछड़े वर्ग के कल्याण संबंधी समिति में जितेंद्र सिंह को सभापति और गजराज खटाना, चेतन सिंह चौधरी, रामनिवास गावड़िया, सुदर्शन सिंह रावत, जोगिंदर सिंह अवाना, शंकर सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, कन्हैयालाल, मोहन राम चौधरी, जब्बर सिंह सांखला, गिरधारी लाल और नारायण बेनीवाल को सदस्य मनोनीत किया गया है.
यह भी पढ़ेंःअब 'उड़ते आतंक' पर आसमान से वार, जानें क्या है केंद्र सरकार का प्लान
- अनुसूचित जनजाति कल्याण समिति में महेंद्रजीत सिंह मालवीय को सभापति और जोहरी लाल मीणा, इंदिरा, गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, फूल सिंह मीणा, समाराम गरासिया, गौतम लाल, कैलाश चंद मीणा, गोपीचंद मीणा आसपुर, प्रताप लाल भील गमेती, राजकुमार और रमिला खड़िया को सदस्य बनाया गया है.
- अनुसूचित जाति कल्याण समिति में अशोक खंडार को सभापति और गंगादेवी, पद्मा राम,पानाचंद मेघवाल, अमर सिंह, हीराराम, जगसी राम, बलवीर सिंह लूथरा, शोभा चौहान, संतोष, कालूराम और इंदिरा देवी को सदस्य मनोनीत किया गया है.
- अल्पसंख्यकों के कल्याण संबंधी समिति में अमीन खान को सभापति और दानिश अबरार, हाकम अली खान, अमीनुद्दीन कागजी, वाजिब अली, गुरदीप सिंह, धर्मेंद्र कुमार और रूपा राम मकराना को सदस्य मनोनीत किया गया है.