राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Miscreants Ransacked Car: तीन बाइकों पर सवार 7 बदमाशों ने जमकर मचाया आतंक, 15 लग्जरी कारों में तोड़फोड़ की - Jaipur latest news

राजधानी जयपुर शहर में बाइक सवार 7 बदमाशों ने जमकर आंतक मचाया. बदमाशों ने शहर के चार अलग-अलग थाना इलाके में घरों के बाहर खड़ी 15 कारों में तोड़फोड़ की (15 cars were vandalized by Seven bike borne miscreants) है. घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कार मालिकों ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

कार में तोड़फोड़ करते बदमाश

By

Published : May 25, 2022, 6:25 PM IST

Updated : May 25, 2022, 10:51 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में एक बार फिर से बाइक सवार बदमाशों का आतंक देखने को मिला है. बुधवार सुबह 7 बदमाशों ने शहर के चार अलग-अलग थाना इलाकों में घरों के बाहर खड़ी 15 कारों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की (15 cars were vandalized by Seven bike borne miscreants) है. बदमाशों की इस हरकत ने जयपुर पुलिस को खुली चुनौती दी है. साथ ही जयपुर पुलिस की गश्त व्यवस्था पर भी सवालिया निशान खड़े किए हैं.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा का कहना है कि बदमाशों की तलाश में डीएसटी साउथ और सीएसटी टीम को लगाया गया है. अनेक स्थानों पर बदमाशों की करतूत सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है और फुटेज के आधार पर बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास किया जा रहा है.

पढ़े:अलवर में बदमाशों के हौसले बुलंद, कार में तोड़फोड़ कर युवकों को लाठी-डंडों से पीटा

तीन बाइकों पर निकले बदमाशों ने शहर के दक्षिण और पश्चिम जिले में जमकर उत्पात मचाया. बदमाशों ने महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला और सदर थाना इलाके में घर के बाहर सड़क पर खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ कर डाली. सीसीटीवी कैमरों की फुटेज में बदमाश लाठी और सरिया लेकर गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए नजर आ रहे हैं. बदमाशों ने करीब 15 लग्जरी वाहनों में तोड़फोड़ की सुबह जब लोग उठे तब गाड़ियों में तोड़फोड़ देखकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कारों में तोड़फोड़ करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया है. टीम बदमाशों को पकड़ने के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है.

गाड़ियों में तोड़फोड़ करते बदमाश

गाड़ियों में तोड़फोड़ करने वाले दो युवक गिरफ्तार: डीसीपी साउथ मृदुल कच्छावा ने बताया कि चार थाना इलाकों में 15 गाड़ियों में तोड़फोड़ मचाने वाले बाइक सवार 7 बदमाशों में से 3 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, तो वहीं एक नाबालिग को निरुद्ध किया गया है. गिरफ्त में आए आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर उनके अन्य साथियों को चिन्हित कर लिया गया है. जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश चिन्हित: पुलिस ने वारदात के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने का काम किया और महेश नगर थाना इलाके में दबिश देकर 18 वर्षीय रविंद्र यादव व 20 वर्षीय शिवम शर्मा को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही उनके साथ वारदात में मौजूद एक बाल अपचारी को भी निरुद्ध किया गया है. बदमाशों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ क्यों की और जिन डंडों व सरियों का प्रयोग तोड़फोड़ में किया गया उन तमाम चीजों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है. बदमाशों ने कुछ स्थानों पर गाड़ियों के शीशे तोड़ने के साथ ही गाड़ी में रखा सामान भी चुराया है. ऐसे में चुराए गए सामान को लेकर भी बदमाशों से पुलिस पूछताछ में जुटी है.

Last Updated : May 25, 2022, 10:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details