राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 14 वां स्थापना दिवस मनाया गया - पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 14वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर राजधानी सहित प्रदेश अलग-अलग इलाकों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर में प्रदेश कार्यालय झंडारोहण की रस्म अदा की गई और कर्बला में एक जनसभा का आयोजन किया गया.

Popular Front of India, jaipur news
पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 14 वां स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया...

By

Published : Feb 19, 2021, 1:18 AM IST

जयपुर. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 14 वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर राजधानी सहित प्रदेश अलग-अलग इलाकों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर में प्रदेश कार्यालय झंडारोहण की रस्म अदा की गई और कर्बला में एक जनसभा का आयोजन किया गया.

पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 14 वां स्थापना स्थापना दिवस मनाया गया...

इस जनसभा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश स्तरीय कमेटी के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. जहां देश के मौजूदा हालातों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया चाहे भूकंप या कोई भी महामारी हो या फिर बाढ़ ग्रस्त इलाके हो तमाम जगह पर पहुंचती है और लोगों की दिल से मदद करती है.

पढ़ें:सचिन पायलट की चाकसू में 19 फरवरी को किसान महापंचायत, पायलट कैंप के विधायक होंगे शामिल

लेकिन, जो कार्य करते हैं उनको ना दिखा कर कुछ और वर्तमान समय में कुछ ताकते उनके संगठन को डराना चाहती है, लेकिन वो डरने वाले नहीं है. वहीं, इस कार्यक्रम में हाफिज मंजूर, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश महासचिव आबिद हुसैन, सैयद साहिबे आलम, अख्तर हुसैन सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details