जयपुर. पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का 14 वां स्थापना दिवस गुरुवार को मनाया गया. इस मौके पर राजधानी सहित प्रदेश अलग-अलग इलाकों में विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए. जयपुर में प्रदेश कार्यालय झंडारोहण की रस्म अदा की गई और कर्बला में एक जनसभा का आयोजन किया गया.
इस जनसभा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के प्रदेश स्तरीय कमेटी के पदाधिकारी और विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए. जहां देश के मौजूदा हालातों पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश स्तरीय पदाधिकारीयों ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया चाहे भूकंप या कोई भी महामारी हो या फिर बाढ़ ग्रस्त इलाके हो तमाम जगह पर पहुंचती है और लोगों की दिल से मदद करती है.