जयपुर. विश्व प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का 14 संस्करण इस बार वर्चुअल मोड पर होगा. 19 से 28 फरवरी तक होने वाले वर्चुअल जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में दुनियाभर के जाने-माने लेखक शामिल होंगे. इस दौरान कई अहम मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है.
पढ़ेंःउपाध्यक्ष पद पर इस बार कांग्रेस किसी को नहीं देगी पार्टी का सिंबल
कोरोना काल में जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल को भी इस बार ऑनलाइन आयोजित किया जा रहा है. साहित्य के इस वर्चुअल मेले में दुनिया के महान लेखक, चिंतक, मानवतावादी, राजनीतिज्ञ, बिजनेस लीडर और कलाकार वर्चुअल मंच पर एकत्र होंगे.
जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के समानांतर ही चलने वाला जयपुर बुकमार्क का भी इस बार आठवां संस्करण प्रस्तुत होने जा रहा है. जो कि 22 से 25 फरवरी तक ऑनलाइन प्रोग्राम के तहत होगा. इस संस्करण के मुख्य आकर्षण के तौर पर जयपुर बुकमार्क यूरोपियन यूनियन एंड कल्चर रिलेशन प्लेटफार्म की ओर से तैयार किए गए, विशेष सत्रों का आयोजन भी किया जाएगा.
पढ़ेंःजयपुर: महिला ने ढाई साल की बच्ची को नाले में फेंका, लोगों ने बचाई जान
साउथ एशिया के सबसे उल्लेखनीय पब्लिशिंग सम्मेलन के रूप में ख्याति प्राप्त जयपुर बुकमार्क इस बार भी प्रकाशन के विभिन्न पहलुओं पर बिजनेस के नजरिए से बात करेगा. इस डिजिटल युग में भारतीय भाषाओं के प्रकाशन को मिलने वाली तकनीकी चुनौतियों पर चर्चा की जाएगी.
वहीं, लीक से हटकर चलने वाले प्रकाशक भी एक सत्र में श्रोताओं तक अपनी बात पहुंचाएंगे. इसके अलावा 21वीं सदी में मनोरंजन के सबसे बड़े साधन इंटरनेट की नई कहानियों और तकनीक पर बात की जाएगी. बता दें कि जयपुर बुकमार्क नए लेखक और पब्लिशर्स के बीच खाई को पाटने का काम करता है. इस फेस्टिवल के दौरान हर साल पब्लिशिंग इंडस्ट्री के कुछ प्रमुख अवार्ड भी आयोजित किए जाते हैं.