राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update : कोटा में कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में 60 नए मामले, प्रदेश में 149 नए संक्रमित - कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले

राजस्थान में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना के 149 नए मामले सामने आए. जिसमें से 60 मामले बीते 24 घटें में सिर्फ कोटा से दर्ज किए गए हैं. प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,20,078 हो गया है. वहीं, एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है.

जयपुर में कोरोना के मामले, Corona cases in Rajasthan
राजस्थान में कोरोना के 149 नए मामले आए सामने

By

Published : Feb 26, 2021, 8:15 PM IST

जयपुर.राजस्थान में कोरोना संक्रमण के चलते हालात धीरे-धीरे बिगड़ने लगे हैं और कोटा में कोरोना संक्रमण के 60 नए मामले बीते 24 घंटों में सामने आए हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग में खलबली मच गई है. वहीं, प्रदेश में शुक्रवार को संक्रमित मरीजों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और शुक्रवार को प्रदेश में 149 नए संक्रमित मामले देखने को मिले हैं.

rajasthan corona update 1

नए कोरोना संक्रमितों के बाद प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या 3,20,078 पहुंच गई है तो वहीं बीते 24 घंटों में एक मरीज की मौत भी दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में 2,786 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.

पढ़ें-बजट घोषण को पूरा करने के लिए तैयारियों में जुटा परिवहन विभाग, आयुक्त रवि जैन ने दिए आवश्यक निर्देश

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक साथ तेजी देखने को मिली है. चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजमेर से 4, अलवर से 1, बांसवाड़ा से 9, बारां से 1, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 4, बीकानेर से 6, चित्तौड़गढ़ से 1, गंगानगर से 1, जयपुर से 17, जालोर से 1, झालावाड़ से 2, जोधपुर से 13, करौली से 1, कोटा से 60, नागौर से 5, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 3, सीकर से 3 और उदयपुर से 13 संक्रमित मामले देखने को मिले हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 1,231 पहुंच गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details