जयपुर.राजस्थान पुलिस महकमे के 144 अधिकारी और कर्मचारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित होंगे. पुलिस विभाग में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के मनोबल में वृद्धि के लिए डीजीपी एम एल लाठर (DGP ml lathar) ने डीजीपी डिस्क (DGP Disc Award) और प्रशस्ति पत्र दिए जाने की घोषणा की है. अपराध प्रशासन कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में प्राप्त प्रकरणों पर चयन समिति की ओर से विचार-विमर्श कर निर्णय लिया गया है.
चयन समिति की अनुशंसा पर पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का चयन किया गया है. अपराध, प्रशासन, कानून व्यवस्था और इंटेलिजेंस के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्य के फलस्वरूप पात्र पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क अवार्ड (DGP Disc Award) से सम्मानित किया जाएगा.
पढ़ें.अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए SMS स्टेडियम को तैयार करना बड़ी चुनौती, 8 साल से नहीं हुआ है कोई इंटरनेशनल मुकाबला
इनको किया जाएगा डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित
डीआईजी गौरव श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद यादव और पुलिस उप अधीक्षक पुष्पेंद्र सिंह को दूसरी बार डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा. डीआईजी अनिल कुमार टांक, डीसीपी हेड क्वार्टर अमृता दुहन, उपनिदेशक और प्राचार्य आरपीए मनीष अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण पुलिस दूरसंचार दौलतराम अटल, सहायक निदेशक आरपीए सौरभ कोठारी, उपनिदेशक चतुर्थ बटालियन आरएसी चैनपुरा सुनील पूनिया, संयुक्त निदेशक गोविंद पारीक, अतिरिक्त निजी सहायक पुलिस मुख्यालय मुरारी लाल गुप्ता, पुलिस निरीक्षक अमीर हसन, धीरज वर्मा, कंपनी कमांडर दीपक जोशी, पुलिस निरीक्षक पूनम चौधरी को सम्मानित किया जाएगा.
यह भी पढ़ें.पंचायत उपचुनाव 2021: नाम वापसी और स्क्रूटनी के बाद सरपंच पद के लिए 69, पंच के लिए 624 उम्मीदवार मैदान में
साथ ही कंपनी कमांडर सीताराम बुनकर, कंपनी कमांडर शिखा विश्नोई, वीना कुमारी, निजी सहायक डीजीपी बनवारी लाल शर्मा, सहायक प्रशासनिक अधिकारी नेमीचंद शर्मा, कनिष्ठ सहायक भानु प्रताप सिंह, सहायक उप निरीक्षक महेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल हरकेश सिंह, जगदीश प्रसाद, महावीर प्रसाद, ओम प्रकाश, रूप सिंह, रविंद्र सिंह, रणजीत सिंह, रामजीवन, विक्रम सिंह, अशोक कुमार, भूपेंद्र कुमार, हेमराज जाट, लालाराम, महिपाल सिंह, नरेंद्र सिंह, प्रताप सिंह, राजेंद्र कुमार कटारा, राजेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र, श्यामसुंदर, सुरेश कुमार और उमेश चंद समेत 144 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को डीजीपी डिस्क से सम्मानित किया जाएगा.
पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा, दीपक भार्गव, गौरव यादव, कुंवर राष्ट्रदीप, राशि डोगरा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरत लाल मीणा ज्ञान चंद यादव, ललित किशोर, लालचंद कायल, पवन मीणा, विमल सिंह, योगेश गोयल समेत कई आईपीएस और आरपीएस अधिकारी डीजीपी डिस्क अवार्ड से सम्मानित होंगे.