जयपुर.रविवार को राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 144 नए मामले देखने को मिले हैं और बीते 24 घंटों में 4 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. अब तक प्रदेश में कोविड-19 संक्रमण से कुल 8,895 मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 9,51,105 पास पहुंच गया है. रविवार को कोविड-19 संक्रमण से 512 मरीज रिकवर हुए हैं और प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या 3,079 रह गई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को अलवर से 26, बाड़मेर से 1, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 3, बीकानेर से 9, चित्तौड़गढ़ से 1, चूरू से 3, दौसा से 3, गंगानगर से 7, हनुमानगढ़ से 3, जयपुर से 30, जैसलमेर से 2, जालोर से 1, झालावाड़ से 1 मामला सामने आया.