राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

बच्चों में डेंगू का प्रकोप: जेके लोन अस्पताल में अब तक 144 मामले आ चुके सामने, दो बच्चों की हो चुकी है मौत - डेंगू

जयपुर में डेंगू के अब तक कई मामले सामने आ चुके हैं. खासकर, डेंगू ने बच्चों को भी अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है. वहीं, डेंगू के कारण अब हालात बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं.

jaipur latest news, डेंगू

By

Published : Oct 27, 2019, 1:20 PM IST

जयपुर.प्रदेश में मौसमी बीमारियों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. खासकर डेंगू के मामले काफी बढ़े है. डेंगू ने बड़ों के साथ-साथ अब बच्चों को भी अपनी जद में लेना शुरू कर दिया है. जिसके बाद हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं.

डेंगू से दो बच्चों की हो चुकी है मौत

राजधानी के जेके लोन अस्पताल में अब तक डेंगू के करीब 144 मामले सामने आ चुके हैं. वहीं, डेंगू के डंक से दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है. जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अशोक गुप्ता ने बताया कि पिछले 2 महीने में सबसे ज्यादा डेंगू के केस सामने आए हैं. क्योंकि, जैसे ही बारिश रुकी है. वैसे ही डेंगू जैसी बीमारी का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है और खासकर बच्चे अब डेंगू की चपेट में लगातार आना शुरू हो चुके हैं.

पढ़ें- दीपावली पर हर घर में दीया जलाने का प्रयत्न करें: लोकसभा स्पीकर बिरला

डॉ. गुप्ता ने बताया कि अस्पताल में अभी तक कुल 144 मामले डेंगू के सामने आए हैं. जबकि दो बच्चों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में खासकर बच्चों के प्रति विशेष सतर्कता बरतना जरूरी है. उन्होंने बताया कि बच्चों को ऐसे स्थान से दूर रखा जाए, जहां मच्छर पनपने की संभावना अधिक हो और परिजन घर में या उसके आस-पास पानी इकट्ठा नहीं होने दें. क्योंकि, इकट्ठे हुए पानी के अंदर डेंगू के मच्छर के पनपने की संभावना सबसे अधिक रहती है. यदि बच्चे को तेज बुखार, उल्टी या पेट दर्द की शिकायत हो तो तुरंत चिकित्सकीय सलाह जरूरी है. क्योंकि यह सब डेंगू के लक्षण है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details