जयपुर. जोधपुर उपद्रव प्रकरण में अब तक पुलिस 150 लोगों को गिरफ्तार (150 arrested in jodhpur nuisance case) कर चुकी है. इसके साथ ही प्रकरण में अब तक 17 एफआईआर (17 FIR in jodhpur nuisance case) दर्ज की जा चुकी है. डीजीपी एमएल लाठर पुलिस मुख्यालय से लगातार पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही जयपुर से जो पुलिस अधिकारी जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देने के लिए भेजे गए हैं उनसे भी रिपोर्ट ली जा रही है.
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि. करीब 150 लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें 20 लोगों को नामजद आरोपी अलग अलग मामलों में बनाया गया है. 17 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जबकि 130 करीब लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है बुधवार को न्यायालय में इन्हें पेश किया गया. देर शाम तक जमानत प्रार्थनापत्र पेश किए गए. इनमें कोर्ट ने 50 से ज्यादा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. 50 से ज्यादा आरोपी जेल भेजे गए.
पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से 4 एफआईआर और आमजन की ओर से 8 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं. उपद्रव में 9 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं जिनमें किसी की भी हालत गंभीर नहीं हैं और सभी सुरक्षित हैं. वहीं 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिन का इलाज अभी चल रहा है, हालांकि तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डीजीपी ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाहों के बारे में तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचना देने की अपील की है.
पढ़ें.जालोरी गेट में नमाज के बाद पथराव बढ़ा तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू...50 से ज्यादा गिरफ्तार