राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जोधपुर उपद्रव प्रकरण: 150 व्यक्ति गिरफ्तार...17 एफआईआर दर्ज...दो दिन के लिए बढ़ा कर्फ्यू - Rajasthan hindi news

जोधपुर में हुए उपद्रव के मामले में पुलिस की ओर से सख्ती के साथ जांच शुरू कर दी गई है. मामले मेें अब तक 150 लोगों को गिरफ्तार (150 arrested in jodhpur nuisance case) किया जा चुका है. इसके साथ ही प्रकरण में 17 एफआईआर दर्ज की गई है. 50 से ज्यादा आरोपी जेल भेजे गए. 10 थाना क्षेत्रों में 2 दिन के लिए बढ़ाया गया कर्फ्यू. 6 मई की रात 12 बजे तक रहेगी पाबंदी.

141 arrested in jodhpur nuisance case
जोधपुर उपद्रव प्रकरण में अब तक 141 गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2022, 5:30 PM IST

Updated : May 4, 2022, 10:29 PM IST

जयपुर. जोधपुर उपद्रव प्रकरण में अब तक पुलिस 150 लोगों को गिरफ्तार (150 arrested in jodhpur nuisance case) कर चुकी है. इसके साथ ही प्रकरण में अब तक 17 एफआईआर (17 FIR in jodhpur nuisance case) दर्ज की जा चुकी है. डीजीपी एमएल लाठर पुलिस मुख्यालय से लगातार पूरे प्रकरण पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इसके साथ ही जयपुर से जो पुलिस अधिकारी जोधपुर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए और फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा-निर्देश देने के लिए भेजे गए हैं उनसे भी रिपोर्ट ली जा रही है.

डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि. करीब 150 लोग अब तक गिरफ्तार किए जा चुके हैं. इनमें 20 लोगों को नामजद आरोपी अलग अलग मामलों में बनाया गया है. 17 एफआईआर दर्ज हो चुकी है. जबकि 130 करीब लोगों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया है बुधवार को न्यायालय में इन्हें पेश किया गया. देर शाम तक जमानत प्रार्थनापत्र पेश किए गए. इनमें कोर्ट ने 50 से ज्यादा आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. 50 से ज्यादा आरोपी जेल भेजे गए.

पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस की ओर से 4 एफआईआर और आमजन की ओर से 8 एफआईआर दर्ज करवाई जा चुकी हैं. उपद्रव में 9 पुलिसकर्मी चोटिल हुए हैं जिनमें किसी की भी हालत गंभीर नहीं हैं और सभी सुरक्षित हैं. वहीं 3 लोग अस्पताल में भर्ती हैं जिन का इलाज अभी चल रहा है, हालांकि तीनों खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. डीजीपी ने आमजन से शांति व्यवस्था बनाए रखने, अफवाह पर ध्यान न देने और अफवाहों के बारे में तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचना देने की अपील की है.

पढ़ें.जालोरी गेट में नमाज के बाद पथराव बढ़ा तनाव, 10 थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू...50 से ज्यादा गिरफ्तार

पढ़ें.जोधपुर झंडा विवाद पर सीएम गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, लोगों से की ये अपील

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आईडेंटिफाई किए जा रहे उपद्रवी
डीजीपी एमएल लाठर ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर उपद्रवियों को आईडेंटिफाई करने का काम किया जा रहा है. साथ ही सोमवार रात और मंगलवार सुबह जो उपद्रव हुआ उसमें एक ही समूह के लोग शामिल थे या अलग अलग समूहों के लोग थे, इसकी भी पड़ताल की जा रही है. सोमवार रात को उपद्रव के बाद पुलिस फोर्स को तैनात किया गया था लेकिन मंगलवार सुबह एक साजिश के तहत उपद्रवी इकट्ठा होकर आए और पुलिसकर्मियों पर हमला करने के साथ ही उत्पात मचाया. उपद्रवी चाहे कोई भी हों उन्हें किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.

पढ़ें. जोधपुर में उपद्रव की घटना पर गहलोत सरकार ने गठित की कमेटी, गृह राज्य मंत्री, प्रभारी मंत्री समेत उच्चाधिकारी हेलीकॉप्टर से रवाना

पुलिस मुख्यालय से जोधपुर भेजे गए जिम्मेदार अधिकारी
जोधपुर में हुए उपद्रव के बाद शहर में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और माहौल को शांतिपूर्ण बनाए रखने के लिए पुलिस मुख्यालय से विशिष्ट अफसरों की खास टीम जोधपुर रवाना की गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया, एडीजी संजय अग्रवाल, डीआईजी राहुल प्रकाश सहित 1 दर्जन से अधिक अधिकारियों को जोधपुर भेजा गया है. इनमें एडिशनल एसपी, डीएसपी और इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी शामिल हैं. टीम क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करेगी.

Last Updated : May 4, 2022, 10:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details