राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन होंगी राजस्थान की 140 जेलों की जानकारी - जेल की जानकारी

ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की 140 जेलों की तमाम जानकारियां ऑनलाइन होने जा रही हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की जेलों में बंद प्रत्येक कैदी की जानकारी एक क्लिक के माध्यम से हासिल की जा सकेगी.

e-Prison Project, जेल की जानकारी
ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन होंगी राजस्थान की 140 जेलों की जानकारी

By

Published : Nov 29, 2019, 3:10 AM IST

जयपुर.ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की 140 जेलों की तमाम जानकारियां ऑनलाइन होने जा रही हैं. इस प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की जेलों में बंद प्रत्येक कैदी की जानकारी एक क्लिक के माध्यम से हासिल की जा सकेगी.

ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत ऑनलाइन होंगी राजस्थान की 140 जेलों की जानकारी

अब तक राजस्थान की 36 जेलों की जानकारी पोर्टल पर ऑनलाइन अपडेट की जाती थी, लेकिन अब 140 जेलों की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जाएगी. इसके लिए जेल विभाग के कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है. उसके बाद एक चरणबद्ध तरीके से तमाम जेलों को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.

140 जेलों के ऑनलाइन होने के बाद राजस्थान देश का ऐसा पहला राज्य होगा, जहां पर इतने बड़े पैमाने पर तमाम जेल ऑनलाइन होंगी और उसमें बंद प्रत्येक कैदी का डाटा एक क्लिक पर उपलब्ध रहेगा.

पढ़ें- जयपुरः प्रशासन ने हटाया अस्थाई अतिक्रमण, हल्के-फुल्के हुए विरोध

ई-प्रिजन प्रोजेक्ट के तहत राजस्थान की जेल में बंद प्रत्येक कैदी की जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी. कौन सा कैदी किस सजा में बंद है, कब से सजायाफ्ता है और उसकी अगली पेशी कब है यह तमाम जानकारी ऑनलाइन पोर्टल के जरिए अपडेट रहेंगी. कैदी का मेडिकल स्टेटस क्या है. कोर्ट से जो वारंट दिए गए हैं, उसकी तामिल कराई गई है या नहीं आदि तमाम जानकारियां ऑनलाइन मिल सकेंगी.

राजस्थान की 140 जेलों को ऑनलाइन करने के लिए हर स्टेशन पर इंटरनेट और उपकरण को इंस्टॉल किया जा रहा है. इसके साथ ही जेल विभाग के प्रशिक्षित कर्मचारी यह देख रहे हैं कि तमाम संसाधन ठीक से काम कर रहे हैं. इसके साथ ही जेल के डाटा को ऑनलाइन अपडेट किया जा रहा है. पुरानी जानकारी को अपडेट करने का टास्क भी प्रशिक्षित कर्मचारियों को दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details