राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

14 आरएएस बनेंगे आईएएस, निष्काम दिवाकर पर फिर संशय - jaipur latest news

राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग की बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें 14 आरएएस अफसरों को आईएएस में प्रमोशन को लेकर सहमति बनी. बोर्ड मीटिंग में अब सीएम अशोक गहलोत से मंजूरी होने के बाद वापस आयोग को भेजा जाएगा.

jaipur news, jaipur hindi news
14 आरएएस बनेंगे आईएएस

By

Published : Sep 26, 2020, 9:38 AM IST

जयपुर. राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों को भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन हो गया है. शुक्रवार को दिल्ली स्थित संघ लोक सेवा आयोग की बोर्ड मीटिंग हुई. जिसमें 14 आरएएस अफसरों को आईएएस में प्रमोशन को लेकर सहमति बनी. हालांकि एक बार फिर निष्काम दिवाकर के नाम को लेकर संशय बना हुआ है.

14 आरएएस बनेंगे आईएएस

बता दें कि दिल्ली स्थित यूपीएससी मुख्यालय में हुई बोर्ड की मीटिंग में राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 14 अफसरों के भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयन को लेकर सहमति बनी. हालांकि भाजपा सरकार के वक्त निष्काम दिवाकर का नाम एकल पट्टा मामले में सामने आया था. उन्हें इस मामले में जेल तक जाना पड़ा था. पिछले 4 साल में उनकी सीट कैरी फॉरवर्ड हो रही है. बोर्ड मीटिंग में अब सीएम अशोक गहलोत से मंजूरी होने के बाद वापस आयोग को भेजा जाएगा. इसके लिए केंद्रीय कार्मिक और प्रशिक्षण मंत्रालय की ओर से 14 आरएएस अधिकारी के प्रमोशन के आदेश जारी किए गए.

पढ़ेंःजेडीए कार्यकारी समिति की बैठक, 20 प्रकरण पर हुई चर्चा

उनमें अभी महेंद्र पारक, हार्दिक शर्मा, लक्ष्मण सिंह कुड़ी, नलिनी कठोतिया, राजेंद्र सिंह शेखावत, मेघराज सिंह, अनुप्रेरणा कुंतल, राजेंद्र विजय, पीसी शर्मा, शक्ति सिंह राठौड़, प्रज्ञा केवल परनामी, ताराचंद मीणा और हरिमोहन मीणा को आईएएस में चयन के लिए बोर्ड ने ग्रीन सिग्नल दिया है.

गौरतलब है कि प्रदेश के आरएएस अधिकारियों के प्रमोशन को लेकर दिल्ली स्थित यूपीएससी मुख्यालय पर बोर्ड मीटिंग होती है. जिसमें बिना किसी विवाद और आरोपों के अच्छी परफॉर्मेंस के साथ काम करने वाले अफसरों का उच्च पदों पर चयन किया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details