राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ये कैसा संकट! पति को मिली भारतीय नागरिकता और पत्नी व बच्चे अब भी पाक विस्थापित - पाक विस्थापितों को जयपुर में मिली भारतीय नागरिकता

करीब 9 साल पहले पाकिस्तान से भारत आए दिलीप कुमार आज काफी खुश हैं. भला खुश हो भी क्यों ना, सोमवार को आखिरकार उन्हें देर से ही सही पर भारत की नागरिकता मिल ही गई. लेकिन इस खुशी के साथ अभी उन्हें मलाल इस बात का भी है कि उनके परिवार के 5 अन्य सदस्यों को भारतीय नागरिकता प्राप्त नहीं हुई है.

पाक विस्थापितों को जयपुर में मिली भारतीय नागरिकता, pakistani displaced in jaipur get indian citizenship, जयपुर में 14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिली, 14 Pakistani displaced in Jaipur get Indian citizenship

By

Published : Oct 15, 2019, 11:52 AM IST

जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को 14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई. पाक विस्थापित डॉ. लक्ष्मीकांत को उनकी पत्नी किरण और बच्चे सहित परिवार को एक साथ भारतीय नागरिकता मिल गई. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया. इस दौरान उनके चेहरे पर सुकून की झलक भी देखने को मिली. भारतीय नागरिकता पाने के बाद लोगों के चेहरे इतने खिले हुए थे, मानो उन्हें जैसे कुबेर का खजाना मिल गया हो.

14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता मिलते ही चेहरे पर दिखी खुशी

दरअसल, सोमवार शाम को जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने 14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर सभी पाक विस्थापितों ने प्रमाण पत्र लेते ही जिला कलेक्टर कार्यालय में भारत माता और वंदे मातरम के जयकारे लगाए. ना जाने अब भी कितने पाक विस्थापित आज भी अपने परिवार को भारतीय नागरिकता दिलाने का इंतजार कर रहे हैं.

पढ़ेंः मौसम विभाग का दावा, आगामी दिनों में फिर बढ़ सकता है दिन का तापमान, मौसम रहेगा साफ

भारतीय नागरिकता पाने वाले दिलीप कुमार ने बताया कि भारत की नागरिकता मिलने के बाद उन्हें बहुत खुशी मिल रही है. लेकिन उनकी पत्नी और चार बच्चों को अभी भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई, इसके पीछे कोई तकनीकी समस्या होने का कारण बताया जा रहा है. उन्होंने कहा कि आखिरकार 9 साल का इंतजार करने के बाद सोमवार को उन्हें भारतीय नागरिकता मिली है. लेकिन पत्नी और चार बच्चों को अभी भी भारतीय नागरिकता नहीं मिली है. उनका कहना रहा कि ज्यादा खुशी तब होती, जब पूरे परिवार को भारतीय नागरिकता मिलती. पूरे परिवार के बिना खुशी थोड़ी अधूरी रह गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details