जयपुर. जिला कलेक्ट्रेट में सोमवार को 14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता दी गई. पाक विस्थापित डॉ. लक्ष्मीकांत को उनकी पत्नी किरण और बच्चे सहित परिवार को एक साथ भारतीय नागरिकता मिल गई. इसके लिए उन्होंने राज्य सरकार का आभार जताया. इस दौरान उनके चेहरे पर सुकून की झलक भी देखने को मिली. भारतीय नागरिकता पाने के बाद लोगों के चेहरे इतने खिले हुए थे, मानो उन्हें जैसे कुबेर का खजाना मिल गया हो.
दरअसल, सोमवार शाम को जयपुर जिला कलेक्टर जगरूप सिंह यादव ने 14 पाक विस्थापितों को भारतीय नागरिकता का प्रमाण पत्र दिया. इस मौके पर सभी पाक विस्थापितों ने प्रमाण पत्र लेते ही जिला कलेक्टर कार्यालय में भारत माता और वंदे मातरम के जयकारे लगाए. ना जाने अब भी कितने पाक विस्थापित आज भी अपने परिवार को भारतीय नागरिकता दिलाने का इंतजार कर रहे हैं.