राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: 14 दिवसीय नि:शुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ, लालचंद कटारिया ने किया उद्घाटन - Lalchand Kataria inaugurated

संत उमाकांत महाराज के भक्तों की ओर से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हजारों रोगियों का अगले 14 दिन तक नि:शुल्क इलाज किया जाएगा. चिकित्सा शिविर में कलर, सुजोक और चुंबकीय थेरेपी के जरिए उपचार किया जा रहा है.

जयपुर की खबर,  medical camp inauguration
चिकित्सा शिविर में लोगों का इलाज करते चिकित्सक

By

Published : Jan 13, 2020, 2:47 AM IST

जयपुर.बाबा जयगुरुदेव रोगान्तक उज्जैन की ओर से 14 दिवसीय नि: शुल्क आवासीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन मंत्री लालचंद कटारिया ने किया. बाबा जयगुरुदेव आश्रम उज्जैन से आए वरिष्ठ चिकित्सक न केवल सुजोक एक्यूप्रेशर, कलर चिकित्सा, चुंबकीय थेरेपी के माध्यम से लोगों का इलाज करेंगे बल्कि थेरेपी सीखने वाली युवाओं को प्रशिक्षण भी देंगे.

जयपुर में संत उमाकांत महाराज के भक्तों की ओर से विशाल नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

इस मौके पर बाबा जयगुरुदेव संगत राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष रामकरण शर्मा ने बताया कि प्रशिक्षण के साथ-साथ महाराज के भक्तों की ओर से 15 जनवरी से 15 फरवरी तक 1 माह का विशेष सहाकारी, सदाचारी और नशा मुक्ति प्रचार अभियान भी चलाया जाएगा. जिसमें जय गुरुदेव नाम की महिमा भी बताई जाएगी.

पढ़ें:जयपुर में शुरू हुई 'मिशन मोदी अगेन पीएम' की बैठक, हर जिले में 11 हजार कार्यकर्ताओं को जोड़ने का लक्ष्य

इस प्रचार में टीम बनाकर एक जिले से दूसरे जिलों में जाकर सहाकारी, सदाचारी और नशा मुक्ति रहने और इससे होने वाले फायदों के बारे में बताया जाएगा. वहीं चिकित्सा शिविर के बारे में जानकारी देते हुए वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. आकाश ने बताया कि ऐसे समय में जब कई बार सामान्य या जटिल रोगों में दवा कारगर साबित नहीं होती. तब कलर, सुजोक और चुंबकीय थेरेपी से उपचार किया जाता है. यह चिकित्सा शिविर 14 दिनों तक चलेगा. जिसमें हजारों रोगियों का नि: शुल्क इलाज किया जाएगा. इस शिविर में 45 अभ्यर्थियों ने भाग लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details