जयपुर.फ्लाइटों का संचालन शुरू होने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी का मामला सामने आया था. जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा सोने की तस्करी के मामले में 14 आरोपियों को पूछताछ की गई है. साथ ही कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके बाद आरोपियों को सोमवार को आर्थिक मामलों की विशेष अदालत में पेश भी किया गया. जहां विशेष अदालत ने आरोपियों को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
इस मामले में सेंट्रल बोर्ड आफ इनडायरेक्ट टैक्सेस एंड कस्टम्स भी निगरानी रखे हुए हैं. कस्टम की पूछताछ में सामने आया है कि सोने की डिलीवरी जयपुर में ही की जा रही थी और दूसरे प्रदेशों में भी जाना था. कस्टम विभाग का मानना है कि आरोपी तस्कर नहीं है, बल्कि खाड़ी देशों में कामकाज के सिलसिले आते-जाते रहते हैं. मुख्य सप्लायर इन लोगों को 10 से 15 हजार रुपए और टिकट खर्च का लालच दिया था. हालांकि, आरोपियों की ओर से दी गई जानकारी की तस्दीक की जा रही है.
महानगर की आर्थिक अपराध मामलों की सीएमएम कोर्ट ने इमरजेंसी फ्लाइट के जरिए 16 करोड़ मूल्य के 32 किलोग्राम सोने की तस्करी के 5 मामलों में ओमप्रकाश, श्रवण, जलाल, पवन, राजकुमार, रामचंद्र, मोहम्मद आरिफ, सुनील वर्मा, मोहम्मद मकबूल, सुभाष, मोहम्मद असलम, रशीद कुरेशी, मुकेश और सुरेंद्र को 20 जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. इनमें से विभाग ने ओमप्रकाश से 2345 ग्राम, श्रवण से 6999 ग्राम, जलाल से 2340 ग्राम, पवन सिंह 1900 ग्राम और राजकुमार से 2115 ग्राम, सोने को बरामद किया था. साथ ही रामचंद्र सहित अन्य नौ से 18569 ग्राम सोना बरामद किया गया है. सोने की कुल कीमत बाजार में 16 करोड़ बताई जा रही है.