जयपुर.सुबह 3 बजे शुरू हुई जयपुर मैराथन के 13वें संस्करण में (13th jaipur Marathon) बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने मैराथन में पहली बार आयोजित हो रही ड्रीम मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना (dream Marathon was flagged off by governor) किया. जयपुर मैराथन में अलग-अलग इवेंट का आयोजन हुआ जहां जयपुर वासियों समेत अन्य राज्यों से आए धावकों ने हिस्सा लिया.
ड्रीम मैराथन में दौड़ा जयपुर, राज्यपाल कलराज मिश्र ने दिखाई हरी झंडी - dream Marathon was flagged off by governor
जयपुर मैराथन के 13वें संस्करण (13th jaipur Marathon) का आयोजन रविवार को किया गया. जहां बड़ी संख्या में अलग-अलग राज्यों से आए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. ड्रीम मैराथन को राज्यपाल कलराज मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर (dream Marathon was flagged off by governor) रवाना किया.
जेएलएन मार्ग पर आयोजित हुई जयपुर मैराथन में जयपुरवासियों का उत्साह चरम पर दिखा. मैराथन में हाफ , फुल 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर के अलावा पहली बार ड्रीम मैराथन का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रदेश के राज्यपाल कलराज मिश्र ने अल्बर्ट हॉल गेट से मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. मिश्र ने कहा कि इस तरह की मैराथन का आयोजन होना चाहिए ताकि लोग फिट रह सके.
सुबह 3 बजे से आयोजित हुई इस मैराथन में एक्टर एंड मॉडल मिलिंद सोमन भी मौजूद रहे. जहां उन्होंने मैराथन में भाग ले रहे प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया.