राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई, 1 हजार 380 वाहन जब्त - rajasthan lockdown

जयपुर में बढ़ते हुए कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर लॉक डाउन लगाया गया है. जिसको लेकर पुलिस की कार्रवाई भी लगातार जारी है. वहीं, लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की. इस दौरान पुलिस ने 1 हजार 380 वाहन जब्त किए है.

कोविद 19 की खबर, corona virus latest news
लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जब्त हुए वाहन

By

Published : Mar 25, 2020, 7:44 AM IST

जयपुर.कोरोना वायरस के बढ़ते हुए प्रकोप के चलते प्रदेश में किए गए लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ जयपुर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए 1 हजार 380 वाहन जब्त किए है.

लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर जब्त हुए वाहन

इसके साथ ही पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर 6 से अधिक लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. लॉक डाउन की पालना का सख्ती के साथ पालन कराने के लिए पूरे शहर में 45 पुलिसकर्मियों को अलग-अलग नाकाबंदी पॉइंट पर तैनात किया गया.

एडिशनल डीसीपी साउथ अवनीश शर्मा ने बताया कि लॉक डाउन की पालना के लिए पूरे शहर में 200 स्थानों पर नाकाबंदी लगाई गई. इसके साथ ही धारा 144 का उल्लंघन करने वाले लोगों के वाहनों को जब्त कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इसके साथ ही पुलिसकर्मी इस बात को भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि डेयरी और राशन की दुकान पर ज्यादा संख्या में भीड़ इकट्ठी ना हो और लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरी तरह से पालन करें.

पढ़ें-Corona की जंग में प्रदेशवासियों का सहयोग, मुख्यमंत्री राहत कोष में 23 करोड़ से अधिक की राशि जमा

इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ भी जयपुर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है और अब तक कुल 11 लोगों को सोशल मीडिया पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने के प्रकरण में गिरफ्तार किया जा चुका है. इसके साथ ही मास्क और सैनिटाइजर की कालाबाजारी करने वाले लोगों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. मंगलवार को भी दो दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रकरण दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details