जयपुर. राजस्थान में कोरोना संक्रमण के आंकड़े तो कम हुए ही है साथ ही चिंताजनक अकाल मौतों के आंकड़े में भी कमी आने लगी है. आज जहां 137 नए पॉजिटिव केस सामने आएं. वहीं सिर्फ 3 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ा.
राज्य के जिलोंवार पॉजिटिव केसों की बात करें तो अलवर से 47, भरतपुर से 2, बीकानेर से 2, चितौड़गढ़ से 2, दौसा से 3, गंगानगर से 3, हनुमानगढ़ से 1, जयपुर से 29, जैसलमेर से 2, जालोर से 1, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 3, जोधपुर से 3, कोटा से 1, नागौर से 3, पाली से 4, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 2, सीकर से 14, सिरोही से 3, टोंक से 4 और उदयपुर से 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए हैं.