राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

COVID-19 : प्रदेश में कोरोना के 84 नए मामले, कुल 323 मौतें, 77 फीसदी हुआ रिकवरी रेट

प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के 84 नए मरीज सामने आए. जिसके बाद प्रदेश में संक्रमित मरीजों की संख्या 13,626 हो गई. वहीं, गुरुवार को 10 मौतों के साथ प्रदेश का अब कुल आंकड़ा 323 पर पहुंच गया है. इसके साथ ही राजस्थान रिकवरी रेट में भी देश के सभी राज्यों से आगे है. प्रदेश में रिकवरी रेट 77 फीसदी पहुंच चुका है.

जयपुर कोरोना अपडेट, jaipur corona update
84 नए कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Jun 18, 2020, 11:21 AM IST

जयपुर. प्रदेश में बीते 12 घंटों में 84 नए कोरोना पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में 10 मरीजों की मौत भी हो गई. जिससे मौत का आंकड़ा 323 हो गया. 84 नए संक्रमितों के बाद प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 13,626 पहुंच गया.

84 नए कोरोना पॉजिटिव

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह भरतपुर से 31, चूरू से 3, डूंगरपुर से 2, जयपुर से 28, झालावाड़ से 5, झुंझुनू से 6, राजसमंद से 2 और सिरोही से 7 पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं. इसके अलावा प्रदेश में इस बीमारी से मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है. बीते 12 घंटों में बाड़मेर से 1, भरतपुर से 6, बीकानेर से 2 और चित्तौड़गढ़ से 1 मरीज की मौत दर्ज की गई है.

84 नए कोरोना पॉजिटिव

इसके अलावा प्रदेश में अब तक 6,37,937 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 6,20,217 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 4094 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 10,582 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 10328 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 323 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2721 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 3879 प्रवासी शामिल है. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 69 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details