राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का 135वां स्थापना दिवस, राजस्थानी अंदाज में हुआ सैलानियों का स्वागत - पर्यटकों का स्वागत

जयपुर के रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का 135वां स्थापना दिवस मनाया गया. स्थापना दिवस पर सैलानियों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया. साथ ही पर्यटकों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया.

jaipur news, Albert Hall Museum
अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का 135वां स्थापना दिवस

By

Published : Feb 21, 2021, 8:51 PM IST

जयपुर.रामनिवास बाग स्थित अल्बर्ट हॉल म्यूजियम का 135वां स्थापना दिवस मनाया गया. अल्बर्ट हॉल के स्थापना दिवस पर सैलानियों का प्रवेश नि:शुल्क रखा गया. अल्बर्ट हॉल में आने वाले सैलानियों का राजस्थानी अंदाज में स्वागत किया गया. पर्यटकों को तिलक लगाकर और माला पहनाकर स्वागत किया गया. अल्बर्ट हॉल में आने वाले पर्यटकों को अल्बर्ट हॉल की इतिहास की जानकारी भी दी गई. पर्यटकों ने अल्बर्ट हॉल पहुंचकर काफी एंजॉय किया. स्थापना दिवस के अवसर पर अल्बर्ट हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. कलाकारों की शानदार प्रस्तुतियों को देखकर सैलानी रोमांचित हुए.

अल्बर्ट हॉल संग्रहालय का 135वां स्थापना दिवस

इस दौरान सैलानियों ने इन शानदार पलों को अपने कैमरे में भी कैद किया. संग्रहालय में पुरातात्विक और हैंडीक्राफ्ट के सामानों का विस्तृत संग्रह है. समय के साथ म्यूजियम में कई बदलाव किए गए, ताकि सैलानियों को यह आकर्षण का केंद्र बन सके. अधीक्षक राकेश छोलक ने बताया कि पूरे संग्रहालय को वातानुकूलित किया गया. यहां प्रदर्शित जानकारी के मुताबिक अल्बर्ट हॉल का निर्माण वर्ष 1887 में पूर्ण हुआ. उस समय अल्बर्ट हॉल को बनाने की लागत 5 लाख दस हजार 36 हजार रुपए के आसपास आई थी. भारतीय ईरानी स्थापत्य और पाषाण अलकंरण मुगल राजपूत स्थापत्य के लिए खास है. यूरोप, मिश्र, चीन, ग्रीक सहित अन्य जगहों की सभ्यता की प्रमुख घटनाएं चित्रित की गई, ताकि यहां आने वाले अपनी संस्कृति के साथ-साथ अन्य देशों की संस्कृति और सभ्यता से रूबरू हो सकें.

यह भी पढ़ें-शहीद दाताराम को नम आंखों से दी अंतिम विदाई...सैनिक सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

महारानी विक्टोरिया के पुत्र प्रिंस आफ वेल्स अल्बर्ट एडवर्ड के वर्ष 1876 ई. में जयपुर आगमन के दौरान जब अल्बर्ट हॉल की नींव रखी गई. हर साल सात लाख से अधिक सैलानी संग्रहालय घूमने आते हैं. इसके साथ ही इजिप्ट की ममी सैलानियों के लिए आकर्षण का केंद्र है. आने वाले सभी पर्यटकों को प्रवेश से पूर्व फेस मास्क लगाने, सैनिटाइज करने और सोशल डिस्टिसिंग बनाए रखने की भी अपील की गई. सरकार की कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल की पालना करने की अपील की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details