जयपुर. प्रदेश में कोरोना ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. मंगलवार को प्रदेश में 1347 नए पॉजिटिव केस देखने को मिले हैं और अब तक प्रदेश में 63,977 कुल पॉजिटिव आंकड़ा पहुंच चुका है. वहीं, बीते 12 घंटों में 11 मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है और अब तक 898 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. मंगलवार को सबसे अधिक पॉजिटिव केस जयपुर, जोधपुर, भीलवाड़ा और धौलपुर जिले से देखने को मिले हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को अजमेर से 24, बारां से 19, बाड़मेर से 40, भरतपुर से 86, भीलवाड़ा से 148, चित्तौड़गढ़ से 75, चूरू से 5, दौसा से 26, धौलपुर से 106, डूंगरपुर से 14, श्रीगंगानगर से 24, हनुमानगढ़ से 13, जयपुर से 247, जालोर से 12, झालावाड़ से 23, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 161, कोटा से 90, नागौर से 50, पाली से 50, प्रतापगढ़ से 32, सवाई माधोपुर से 4, सिरोही से 29 और टोंक से 27 पॉजिटिव मरीज देखने को मिले हैं.
पढ़ें-कोरोना : देश में बन रहीं तीन वैक्सीन, एक का परीक्षण तीसरे चरण में
इसके अलावा प्रदेश में अब तक 19,66,178 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है, जिसमें 18,99,725 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 2476 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. प्रदेश में अब तक 48,960 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 48,518 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.
वहीं, अब तक प्रदेश में 898 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अब तक प्रदेश में 14,119 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं. जिसमें 9058 प्रवासी शामिल हैं. इसके अलावा प्रदेश से अब तक 189 अन्य राज्य के पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं.
जयपुर में सबसे अधिक केस
मंगलवार को प्रदेश में सबसे अधिक मामले राजधानी जयपुर जिले से देखने को मिले हैं. जयपुर में मंगलवार को 247 नए मामले देखने को मिले हैं और जयपुर में सबसे अधिक केस झोटवाड़ा, मानसरोवर, सांगानेर, सोडाला और वैशाली नगर से सामने आए हैं. मंगलवार को आदर्श नगर से 3, अजमेर रोड से 6, अंबाबाड़ी से 1, आमेर से 3, बगरू से 3, बनीपार्क से 5, बापू नगर से 2, बरकत नगर से 4, बस्सी से 3, भांकरोटा से 1, ब्रह्मपुरी से 3, चाकसू से 1, चांदपोल से 4, सी स्कीम से 3, दूदू से 6 और दुर्गापुरा से 9 केस सामने आए हैं.
इसी तरह ईदगाह से 3, गलता गेट से 1, गांधीनगर से 1, घाट गेट से 1, गोपालपुरा से 8, गोविंदगढ़ से 1, हरमाड़ा से 1, हसनपुरा से 3, जगतपुरा से 7, जयसिंह पुरा खोर से 3, जालूपुरा से 1, जामडोली से 3, जमवारामगढ़ से 1, जवाहर नगर से 8, जेडीए से 3, झोटवाड़ा से 12, जेएलएन मार्ग से 1, जोहरी बाजार से 4, ज्योति नगर से 1, कोटपूतली से 1, महेश नगर से 1 और मालवीय नगर से 7 नए मामले सामने आए हैं.
वहीं, मानसरोवर से 16, वंदे मातरम मिशन से 2, मुरलीपुरा से 5, राजा पार्क से 3, रामगंज से 3, रामगढ़ मोड़ से 1, सांगानेर से 14, शाहपुरा से 1, शास्त्री नगर से 9, सीकर रोड से 4, सिरसी से 2, सीतापुरा से 4, एसएमएस अस्पताल से 4, सोडाला से 11, स्टेशन रोड से 1, सुभाष चौक से 2, टोंक फाटक से 2, टोंक रोड से 5, वैशाली नगर से 13, विद्याधर नगर से 3 और 13 अन्य पॉजिटिव देखने को मिले हैं.