राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

131 लापता पाकिस्तानी नागरिकों ने बढ़ाई गहलोत सरकार की मुश्किलें, गारंटर पर शिकंजा करने की तैयारी - rajasthan news

पाक सहित अन्य देशों से आए लापता लोगों की तलाश अभी सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. केंद्र सरकार के बार बार मिले निर्देश के बाद राज्य की सरकारें इन लापता विदेशी नागरिकों को तलाशने में नाकाम रही हैं. प्रदेश की गहलोत सरकार पाक नागरिकों को सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा खतरा मानते हुए सख्त हो गई है.

missing pakistan nationals,  gehlot government
राजस्थान में लापता पाकिस्तान नागरिक

By

Published : Apr 21, 2021, 2:58 PM IST

जयपुर.पाक सहित अन्य देशों से आए लापता लोगों की तलाश अभी सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के लिए बड़ी मुसीबत बनी हुई है. केंद्र सरकार के बार बार मिले निर्देश के बाद राज्य की सरकारें इन लापता विदेशी नागरिकों को तलाशने में नाकाम रही हैं. प्रदेश की गहलोत सरकार पाक नागरिकों को सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा खतरा मानते हुए सख्त हो गई है. गृह विभाग 131 पाक नागरिकों के नहीं मिलने पर अब उनकी नागरिकता में गारंटी देने वालों पर शिकंजा कसने की तैयारी कर रहा है. इसके लिए गृह विभाग की ओर से जिला अधिकारियों को निर्देशित किया गया है.

दरअसल केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने एक जनवरी, 2021 को राज्य सरकार को 684 पाक नागरिकों की तलाश को लेकर पत्र लिखा. इसके बाद गृह विभाग ने इसकी मॉनिटरिंग के लिए पांच सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी का भी गठन किया. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में केन्द्र से मुहैया करवाई गई सूची के आधार पर सर्च के दौरान सामने आया, जिसमें 15 नाम पुनरावृत्ति और सात नामों के आगे कॉलम रिक्त पाया गया. इसके अलावा 531 लोगों को ट्रेस कर लिया गया है. ये वे लोग हैं, जो लॉन्ग टर्म वीजा पर आए हुए हैं और दूसरे स्थान पर रह रहे हैं, शेष 131 की अभी तलाश जारी है, जो अभी नहीं मिले हैं. इसके लिए अब गृह विभाग ने संबंधित अधिकारियों को इन लोगों की नागरिकता के दौरान जमानतदार (गारंटर) को नोटिस देकर उनसे संबंधित व्यक्ति की सूचना लेने के लिए निर्देशित किया है. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में भी विभाग की ओर से लापता पाक नागरिकों के बारे में जानकारी दी गई.

यह भी पढ़ेंःसुनो सरकारः 'जो जल जीवन देता है, वो मौत का संदेश लेकर आ रहा है'

केन्द्रीय मंत्रालय को दी सूचना

गृह विभाग ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय को 684 मिसिंग पाक नागरिकों के ट्रेस को लेकर अब तक की गई कार्रवाई से गत दिनों अवगत करा दिया है. साथ ही यह भी बताया है कि जो अभी 131 नागरिक ट्रेस नहीं हो सके हैं, उनके गारंटरों पर सख्ती की कार्रवाई शुरू की गई है. ये वे पाक नागरिक हैं, जो बिना अनुमति एलॉट किए गए स्थान के अलावा दूसरी जगह रह रहे हैं. इसकी दो फरवरी तक रिपोर्ट मांगी गई थी.

देशभर में 4.21 लाख लापता

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने वर्ष 2020 की एक रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार को इन पाक नागरिकों को तलाशने के निर्देश दिए. केन्द्र के अनुसार देशभर में चार लाख 21 हजार 255 विदेशी नागरिक लापता हैं. ये सभी विदेशी नागरिक वीजा लेकर भारत की यात्रा पर आए थे, लेकिन उसके बाद ये लोग अपने देश नहीं लौटे और लापता हो गए.

यह भी पढ़ेंःसावधानः पहले से ज्यादा घातक है कोरोना का नया स्ट्रेन, एयरबोर्न ट्रांसमिशन की क्षमता में भी वृद्धि- डॉ. शलभ शर्मा

इन जिलों में तलाश

राज्य के 7 जिलों में मिसिंग वाले पाक नागरिकों की तलाश जारी है, इसमें जयपुर, जोधपुर, जालौर, सिरोही, जैलमेर, पाली और बाड़मेर हैं. इनमें ज्यादातर जिले पाक सीमा से लगते हुए हैं, जहां पर अधिकतर वीजा पर आने वाले पाक नागरिक रहते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details