जयपुर. प्रदेश में ब्रूसेलोसिस बीमारी से पीड़ित 130 पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं. जिसमें बीकानेर, चूरू, श्रीगंगानगर समेत अनेक जिलों में इस बीमारी से पीड़ित मरीज सामने आ रहे हैं. जिसके बाद चिकित्सा विभाग की ओर से पशुपालन विभाग को पत्र भी लिखा गया है और सतर्कता बरतने के निर्देश भी दिए गए हैं.
मामले को लेकर चिकित्सा विभाग के हेल्थ डायरेक्टर डॉक्टर के के शर्मा का कहना है कि ब्रूसेलोसिस बीमारी के कुछ मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिन स्थानों पर इस बीमारी के पॉजिटिव मामले मिले हैं वहां सर्वे करवाया जा रहा है. यही नहीं सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बीमारी के नियंत्रण के पुख्ता इंतजाम के निर्देश भी जारी किए हैं.