जयपुर.राजधानी के बगरू थाना इलाके में अपने दादा दादी के घर रहने आई एक 13 साल की मासूम का अपहरण कर दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दुष्कर्म के इस संबंध में बगरू थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत अनुज नाम के एक युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि जयपुर में अपने माता-पिता के साथ रहने वाली 13 साल की मासूम 2 महीने पहले अपने दादा-दादी के पास रहने बगरू आई. इस दौरान पास के मकान में रहने वाले अनुज नाम के युवक ने मासूम का अपहरण किया और उसे बगरू रीको एरिया में कमरे पर ले जाकर दुष्कर्म किया. इसके साथ ही मासूम को यह धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को भी कुछ बताया तो उसके मां बाप को जान से मार देगा.
इसके चलते मासूम काफी डर गई और उसने उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में किसी को भी कुछ नहीं बताया. अभी कुछ दिनों पहले ही मासूम बगरू से वापस अपने माता-पिता के पास रहने जयपुर आ गई. इस दौरान मासूम के पेट में दर्द होने पर जब उसे उसके परिजन जेके लोन अस्पताल लेकर पहुंचे तो जांच में यह पता चला कि 13 साल की मासूम गर्भवती है, जिसके बाद परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. जेके लोन अस्पताल के चिकित्सकों ने जब मासूम से काउंसलिंग की तब मासूम ने उसके साथ हुई दरिंदगी के बारे में जानकारी दी. इसके बाद मासूम के परिजनों ने बगरू थाने पहुंचकर अनुज नाम के युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. इस पूरे प्रकरण में आरोपी युवक अनुज फरार बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है. मासूम के परिजन बिहार के रहने वाले हैं, जो जयपुर में रहकर मजदूरी किया करते हैं.
मामूली विवाद पर पति ने की दरिंदगी