राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: जुआ खेलते 13 लोग चढ़े पुलिस के हत्थे - jaipur news

जयपुर की मालवीय नगर थाना पुलिस ने तीन अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए जुआ खेलने वाले 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 29,600 रुपये नगद और दूसरा सामान बरामद किया है.

13 people arrested for gambling in jaipur,  gambling in jaipur
जयपुर में जुआ खेलते 13 लोग गिरफ्तार

By

Published : Oct 1, 2020, 3:15 AM IST

जयपुर.मालवीय नगर थाना पुलिस ने जुआ खेलते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया. आरोपियों के कब्जे से कैश और दूसरा सामान बरामद किया है. थाना अधिकारी सुरेंद्र सैनी ने बताया कि मालवीय नगर थाना और डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 13 लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है.

पढ़ें:जयपुर: स्कूल जाते समय नाबालिग लड़की को अगवा कर किया दुष्कर्म

थानाधिकारी ने कहा कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए और अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं. जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस इलाके में लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस की टीमें इलाके में निगरानी बनाए हुए हैं. आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. आरोपियों के कब्जे से 29,600 रुपये नगद और अन्य सामान बरामद किया गया है.

ऑपरेशन आग के तहत भी पुलिस की टीमें लगातार कार्रवाई कर रही हैं. अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ऑपरेशन आग चलाया जा रहा है. पुलिस संदिग्ध लोगों पर भी विशेष निगरानी रख रही है. किसी भी तरह के अवैध हथियार मिलने पर उनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल मालवीय नगर थाना पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details