राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

हिंगोनिया गौशाला में गायों के लिए 13 नए बाड़ों का होगा निर्माण, दीपावली पर सीएम करेंगे शिलान्यास - हिंगोनिया गौशाला

जयपुर में ईटीवी भारत की ओर से की गई मुहिम रंग लाई. इस मुहिम के तहत नगर निगम की ओर से 13 छायादार नए बाड़े बनाए जा रहे है. वहीं, इन बाड़ों का शिलान्यास दीपावली के मौके पर सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

हिंगोनिया गौशाला, jaipur latest news

By

Published : Oct 26, 2019, 5:53 PM IST

जयपुर. हिंगोनिया गौशाला को लेकर ईटीवी भारत की मुहिम रंग लाई. आखिरकार गोवंश की बढ़ती संख्या को देखते हुए निगम की ओर से अब छायादार 13 नए बाड़े बनाए जा रहे हैं. 5 करोड़ की लागत से बनाए जाने वाले इन बाड़ों का शिलान्यास दीपावली के मौके पर सीएम अशोक गहलोत करेंगे.

हिंगोनिया गौशाला में पशुओं को रखने की क्षमता महज 8 से 10 हजार है. जबकि यहां 16 हजार से ज्यादा पशुओं को रखा जा रहा है. 2 साल पहले मानसून में ये गौशाला गायों की कब्रगाह बन गई थी और दोबारा ऐसी स्थिति ना बने, इसके लिए शेड्स वाले बाड़ों की संख्या बढ़ाने को लेकर ईटीवी भारत में बार-बार खबर प्रसारित कर, निगम का ध्यान आकर्षित कराने की कोशिश की.

गायों के लिए 13 नए बाड़ों का होगा निर्माण

जिसके बाद अब निगम ने इस संबंध में 10 करोड़ का बजट सैंक्शन करते हुए, 26 छायादार बाड़े बनाए जाने का फैसला लिया है. पहले चरण में 5 करोड की लागत से 13 बाड़े बनाए जाएंगे. जिसका शिलान्यास दीपावली को सीएम अशोक गहलोत करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए मेयर विष्णु लाटा ने बताया कि अब तक हिंगोनिया गौशाला में महज 40 बाड़े थे. लेकिन, गोवंश की बढ़ती संख्या को देखते हुए, अब बाड़ों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने दीपावली के मौके पर गौ सेवक और आम जनता से ज्यादा से ज्यादा संख्या में हिंगोनिया गौशाला पहुंचकर मां लक्ष्मी के रूप गौ माता के दर्शन करने की बात कही.

पढ़ें-जयपुर में 3 दिन में 4 डिग्री गिरा पारा, सीकर में सबसे कम 13 डिग्री रहा तापमान

बता दें कि साल 2016 में गौशाला में गायों की मौत के बाद नगर निगम ने उसी साल स्वयंसेवी संस्थान अक्षय पात्र को गौशाला रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी थी. तब गौशाला में 8 हजार पशु थे. इसके बाद से नगर निगम की ओर से शहर को पशु मुक्त करने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते यहां पशुओं की संख्या 16 हजार के पार पहुंच चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details