जयपुर.जयपुर सेंट्रल जेल में शुक्रवार दोपहर तक 44 कैदी कोरोना संक्रमित थे. वहीं शुक्रवार देर रात 13 नए कैदियों के संक्रमित मिलने के बाद अब यह संख्या 57 पहुंच चुकी है. संक्रमित पाए गए तमाम कैदियों का जेल में बनाए गए कोविड वार्ड में इलाज जारी है.
संक्रमित कैदियों की संख्या पहुंची 57 शुक्रवार देर रात जयपुर सेंट्रल जेल में संक्रमित पाए गए 13 कैदियों को आइसोलेशन वार्ड से कोविड वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है. साथ ही वे पूर्व में जिन कैदियों के साथ बंद थे, उन कैदियों की लिस्ट तैयार कर उन्हें भी आइसोलेशन वार्ड में ऑब्जरवेशन के लिए रखा जा रहा है.
यह भी पढ़ेंःजेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
इसके साथ ही कैदियों के संपर्क में आए जेल कर्मचारियों के भी स्वास्थ्य पर लगातार निगरानी रखी जा रही है. उनका भी कोरोना टेस्ट करवाया जा रहा है. ताज्जुब की बात तो यह है कि जो भी नए कैदी कोरोना से संक्रमित पाए जा रहे हैं, उनमें कोरोना का कोई भी लक्षण दिखाई नहीं दे रहा है. हालांकि संक्रमित पाए गए किसी भी कैदी का स्वास्थ्य चिंताजनक नहीं है. चिकित्सकों की टीम लगातार कैदियों के स्वास्थ्य पर अपनी नजर बनाए हुए है.