जयपुर.प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार शाम 5 बजे तक प्रदेश में 13 नए मामले कोरोना वायरस के सामने आए हैं. जिसके बाद अब प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 133 हो गई है.
प्रदेश में गुरुवार को जयपुर, झुंझुनू, जोधपुर, भरतपुर, धौलपुर, उदयपुर से नए मामले सामने आए हैं. जहां भरतपुर, धौलपुर और उदयपुर से पहली बार कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. मामले को लेकर प्रदेश के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सीएम अशोक गहलोत की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई है.
राजस्थान में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 133 हारेगा कोरोना: CM गहलोत का PM मोदी को पत्र, 'सभी राज्यों को एकमुश्त 1 लाख करोड़ अनुदान उपलब्ध कराने का अनुरोध'
जहां पीएम नरेंद्र मोदी को प्रदेश के हालात के बारे में जानकारी दी गई है. इसके बाद सीएम अशोक गहलोत की प्रदेश के वरिष्ठ चिकित्सकों के साथ भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हुई. जिसके बाद राज्य सरकार ने तय किया है कि प्रदेश में रेंडम सैंपलिंग का काम शुरू किया जाएगा. इसे लेकर डॉ. एसपी शर्मा और डॉ. अवतार सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है. जहां यह टीम रैपिड टेस्टिंग किट के माध्यम से सैंपलिंग का काम करेगी.