जयपुर. कोरोना वायरस का संक्रमण देश और दुनिया में जारी है. इसके साथ ही 2 महीने से बंद पड़ा हवाई यातायात 25 मई से दोबारा शुरू होने जा रहा है. इसी बीच जयपुर के हवाई यात्रियों के लिए एक राहत भरी खबर है. एयरलाइन्स ने जयपुर से 13 शहरों के लिए एयर टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी है और उन 13 फ्लाइट का शेड्यूल भी जारी कर दिया है.
ईटीवी भारत की रिपोर्ट में देखिए कि किस शहर के लिए कौन सी फ्लाइट कितने बजे संचालित होगी और यात्रियों को किन नियमों का पालन करना होगा.
जानिए किस शहर के लिए कितने बजे जाएगी फ्लाइट-
1. जयपुर से मुंबई के लिए कुल 2 फ्लाइट होगी संचालित-
- पहली फ्लाइट इंडिगो की 6E-218 सुबह 6:40 बजे जाएगी मुंबई
- दूसरी फ्लाइट स्पाइसजेट की SG- 279 सुबह 8 बजे जाएगी मुंबई
2. जयपुर से दिल्ली के लिए कुल 4 फ्लाइट होंगी संचालित-
- इंडिगो की फ्लाइट 6E 203 दोपहर 12:30 बजे जाएगी दिल्ली
- एयर एशिया की फ्लाइट 15- 492 शाम 5 बजे जाएगी दिल्ली
- एयर इंडिया की फ्लाइट A1- 9844 सुबह 10:45 बजे जाएगी दिल्ली
- एयर इंडिया की फ्लाइट A1- 9844 रात 9:10 बजे जयपुर से जाएगी दिल्ली
3. हैदराबाद के लिए जयपुर से दो फ्लाइट संचालित होंगी. जिसमें पहली फ्लाइट एयर एशिया की 15-1543 शाम 5:15 बजे और स्पाइस जेट की फ्लाइट SG-6636 शाम 4:35 बजे जाएगी हैदराबाद.
4. बेंगलुरु के लिए जयपुर से रोजाना तीन फ्लाइट संचालित होगी. जिसमें पहली फ्लाइट इंडिगो की 6E-839 सुबह 5:50 बजे, एयर एशिया की दूसरी फ्लाइट 15-171 सुबह 9:25 बजे और इंडिगो की फ्लाइट 6E - 498 दोपहर 12:40 बजे जाएगी बेंगलुरु.
5. कोलकाता की केवल एक फ्लाइट संचालित होगी जो कि इंडिगो की है. इंडिगो की फ्लाइट 6E-6156 शाम 4:45 बजे जाएगी कोलकाता.
6. सूरत के लिए स्पाइस जेट की फ्लाइट SG 2763 सुबह 5:45 बजे जाएगी सूरत.