राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में 9वीं मंजिल से गिरकर छात्र की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - 12th student dies in jaipur

झोटवाड़ा थाना इलाके के उद्योग नगर स्थित रोयल सायर बिल्डिंग के 9वीं मंजिल से 12वीं का छात्र नीचे गिर गया, जिससे सोहेल खान की मौके पर मौत हो गई. छात्र के नीचे गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. वहीं छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

jaipur news, जयपुर में छात्र की मौत

By

Published : Sep 13, 2019, 4:08 AM IST

जयपुर.झोटवाड़ा थाना इलाके के उद्योग नगर स्थित रोयल सायर बिल्डिंग में एक बड़ा ही दर्दनाक मामला सामने आया है. जहां बिल्डिंग के 9वीं मंजिल से 12वीं का एक छात्र नीचे गिर गया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई.

जयपुर में छात्र 9वीं मंजिल से गिरा

मृतक 20 वर्षीय सोहेल खान 12वीं क्लास में पढ़ाई कर रहा था. छात्र 12वीं की पढ़ाई के साथ ही सीए की भी पढ़ाई कर रहा था. सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छात्र के शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि अभी तक छात्र के नीचे गिरने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

पढ़ेंः हिंदी दिवस : 2001 से 2011 में ढाई फीसदी बढ़ी हिंदी बोलने वालों की संख्या

पुलिस ने छात्र के परिजनों को मामले की सूचना दी और शव को कांवटिया अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहां छात्र के शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं, छात्र के परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. बता दें कि पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. साथ ही लोगों से पूछताछ कर मामले में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है. वहीं पुलिस पूरे मामले को लेकर हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details