जयपुर. प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. बीते 24 घंटों में प्रदेश में 129 नए मामले कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सामने आए हैं. जिसके बाद प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों का कुल आंकड़ा 3708 पहुंच चुका है. वहीं शनिवार को सबसे अधिक पॉजिटिव केस राजधानी जयपुर से देखने को मिले. बता दें कि अकेले जयपुर में शनिवार को 51 नए मामले पॉजिटिव सामने आए हैं. वही 3 मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है.
कोरोना वायरस के शनिवार के आंकड़े
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अजमेर से 15, बाड़मेर से एक, चित्तौड़गढ़ से 10, चूरू से 3, जयपुर से 51, जालौर से 3, दौसा से एक, जोधपुर से 11, कोटा से एक, पाली से 5, राजसमंद से दो, सवाई माधोपुर से एक, सिरोही से एक और उदयपुर से 24 मामले देखने को मिले हैं.
कोरोना वायरस के अब तक के आंकड़े
आंकड़ों की बात करें तो अजमेर से 211, अलवर से 20, बांसवाड़ा से 66, बारां से 1, बाड़मेर से 4, भरतपुर से 116, भीलवाड़ा से 43, बीकानेर से 38, चितौड़गढ़ से 136, चूरू से 17, दौसा से 22, धौलपुर से 21, डूंगरपुर से 9, हनुमानगढ़ से 11, जयपुर से 1196, जैसलमेर से 35, जालौर से 7, झालावाड़ से 47, झुंझुनू से 42, जोधपुर से 862, करौली से 5, कोटा से 233, नागौर से 119, पाली से 60, प्रतापगढ़ से 4, राजसमंद से 15, सवाई माधोपुर से 10, सीकर से 9, सिरोही से 3, टोंक से 136, उदयपुर से 103 मामले अब तक देखने को मिले हैं.
वहीं बीएसएफ के 42 जवान भी पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा ईरान से लाए गए भारतीयों में से 61 लोग, इटली से 2 लोग और अन्य राज्यों के 2 मरीज अभी तक प्रदेश में पॉजिटिव पाए गए हैं. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 159157 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 152296 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3153 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.
पढ़ें.SPECIAL: कोरोना जांच में जोधपुर ने दुनिया के कई बड़े देशों के इस फॉर्मूले को पछाड़ा, पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
55% मरीज हुए ठीक
प्रदेश में अब तक कुल पॉजिटिव मरीजों में से 55% मरीज एकदम स्वस्थ हो चुके हैं. ।प्रदेश में अब तक 2162 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद 1895 लोगों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं अब तक प्रदेश में 106 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 1440 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद हैं.