राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

राजस्थान में टूटे कोरोना के सारे रिकॉर्ड, 24 घंटे में 1287 नए केस, 16 की मौत - corona in india

राजस्थान में शनिवार को 1287 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं. बीते 24 घंटे में अब तक 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

भारत में कोरोना  कोविड 19 की खबर  कोरोना पॉजिटिव केस  jaipur news  rajasthan news  etv bharat news  corona positive case  news of kovid 19
शनिवार को 686 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए

By

Published : Aug 15, 2020, 10:44 PM IST

जयपुर.कोविड- 19 ने शनिवार को राजस्थान में अपने सभी पिछले रिकॉर्ड तोड़ दिए, जिसके चलते नया रिकॉर्ड आंकड़ा शनिवार को 1 हजार 287 तक पहुंच गया. जहां सुबह की रिपोर्ट में 686 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई. वहीं रात 10.30 बजे तक ये आंकड़ा 1 हजार 287 तक पहुंच गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 16 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

कोरोना ट्रैकर

कोरोना मीटर की सुई प्रदेश में पॉजिटिव आंकड़ों के साथ रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. इसी के चलते शनिवार को सबसे अधिक नए 161 केस अकेले जोधपुर जिले में दर्ज हुए हैं. इसके बाद बीकानेर में 138 नए केस सामने आए.

कोरोना ट्रैकर

साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर 99, अलवर 129, बीकानेर 138, कोटा 116, बारां 5, भरतपुर 36, भीलवाड़ा 57, चूरू 14, दौसा 1, धौलपुर 63, डूंगरपुर 3, श्रीगंगानगर 6, हनुमानगढ़ 3, जयपुर 67, जैसलमेर 16, जालोर 20, झालावाड़ 51, करौली 3, नागौर 45, पाली 29, राजसमंद 66, सीकर 81, सिरोही 25, टोंक 16 और उदयपुर में 37 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.

यह भी पढ़ेंःजोधपुर में कोरोना गाइडलाइन के साथ मनाया गया 74वां स्वतंत्रता दिवस

ऐसे में राज्य चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में शनिवार को अजमेर- बाड़मेर-डूंगरपुर-पाली में 1-1, भरतपुर-नागौर में 2-2, बीकानेर-जयपुर में 3-3 कोरोना संक्रमित ने दम तोड़ा, जिसके चलते मौत का ये आंकड़ा 862 पहुंच चुका है. इसके अलावा राजस्थान में कुल 18,98,595 सैंपल लिए गए. इसमें से अब तक कुल पॉजिटिव की संख्या 59,979 पहुंच चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव में से 18,35,625 सैंपल निगिटिव आए हैं और 2,991 केस अंडर प्रोसेस है. ऐसे में अब प्रदेश में कुल 13,863 केस एक्टिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details