जयपुर. प्रदेश में कोरोना के केस लगातार रिकॉर्ड स्तर पर है. शुक्रवार सुबह की रिपोर्ट में जहां 613 नए पॉजिटिव केस के साथ दिन की शुरुआत हुई, तो वहीं रात 10.30 बजे तक ये आंकड़ा 1278 तक पहुंच गया. वहीं, पिछले 24 घंटों में 13 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सबसे अधिक 202 केस जोधपुर जिले में सामने आए. इसके बाद जयपुर में 166 नए केस सामने आए. साथ ही राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो अजमेर से 119, अलवर से 150, बीकानेर से 126, बांसवाड़ा से 29, बारां से 6, बाड़मेर से 15, भरतपुर से 22, बूंदी से 22, चितौड़गढ़ से 28, दौसा से 27, डूंगरपुर से 29, श्रीगंगानगर से 13, झुंझुनू से 14, करौली से 7, कोटा से 61, नागौर से 64, पाली से 13 सवाईमाधोपुर से 4, सीकर से 89, टोंक से 19 और उदयपुर में 43 नए कोरोना पॉजिटिव केस दर्ज हुए.