राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस एक्ट में 126 प्रकरण दर्ज, 132 तस्कर गिरफ्तार - 126 cases registered under NDPS Act

जयपुर में मादक पदार्थों के खिलाफ जयपुर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. जिसके चलते पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 126 मुकदमें एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए जा चुके हैं.

jaipur latest news, जयपुर न्यूज, Operation Clean Sweep in jaipur, ऑपरेशन क्लीन स्वीप ,
ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस एक्ट में 126 प्रकरण दर्ज

By

Published : Dec 14, 2019, 10:25 AM IST

जयपुर.राजधानी को ड्रग्स फ्री बनाने के लिए जयपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीआईयू टीम और सभी जिलों की स्पेशल टीम की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक कुल 126 मुकदमें एनडीपीएस एक्ट में दर्ज किए जा चुके हैं और 132 तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. वहीं है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में सर्वाधिक कार्रवाई ईस्ट जिले द्वारा की गई है. ईस्ट जिले में ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस एक्ट में 36 कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत एनडीपीएस एक्ट में 126 प्रकरण दर्ज

वहीं नॉर्थ जिले में एनडीपीएस एक्ट में 35 कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वेस्ट जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 29 कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. वहीं साउथ जिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत 26 कार्रवाई को अंजाम दिया गया है.

पढ़ेंः बूंदी: नेहरू परिवार पर अश्लील टिप्पणी मामले पर पायल रोहतगी ने लगाई अग्रिम जमानत की अर्जी

इसके साथ ही पुलिस ने आमजन से अपील भी की है कि यदि उनके आसपास कहीं भी मादक पदार्थों की सप्लाई हो रही है तो उसकी सूचना पुलिस को दें. जिस पर पुलिस त्वरित कार्रवाई करेगी. वहीं पुलिस के आला अधिकारियों का कहना है कि ऑपरेशन क्लीन स्वीप लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details