राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

निकाय चुनाव : 20 जिलों के 90  निकायों में सदस्य पद के लिए पहले दिन आए 121 उम्मीदवारों ने भरे 150 नामांकन

राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों में सदस्य पद के लिए सोमवार से नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए हैं. पहले दिन 121 उम्मीदवारों ने 150 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

राजस्थान निकाय चुनाव 90 निकाय,  राजस्थान निकाय चुनाव नामांकन,  Body elections in 20 districts in the state,  Rajasthan Bodies Election 90 Bodies
20 जिलों के 90  निकायों में नामांकन

By

Published : Jan 11, 2021, 11:02 PM IST

जयपुर. राज्य के 20 जिलों के 90 निकायों में सदस्य पद के लिए सोमवार से नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए हैं. पहले दिन 121 उम्मीदवारों ने 150 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं. नामांकन पत्र 15 जनवरी 3 बजे तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे. नामांकन पत्रों की संवीक्षा 16 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे से होगी. अभ्यर्थी अपनी अभ्यर्थिता 19 जनवरी दोपहर 3 बजे तक वापस ले सकते हैं. चुनाव चिन्हों का आवंटन 20 जनवरी को किया जाएगा. 28 जनवरी को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक मतदान होगा, जबकि मतगणना 31 जनवरी को सुबह 9 बजे से होगी.

आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि 90 नगरीय निकायों के लिए कुल 29 लाख 51 हजार 835 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. जिनमें से 15 लाख 11 हजार 208 पुरुष, 14 लाख 40 हजार 565 महिला और 62 अन्य मतदाता हैं. इस चुनाव में 6 हजार से ज्यादा ईवीएम मशीनों का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने बताया कि 3035 वार्डों के लिए 5253 मतदान केंद्रों की स्थापना की गई है.

पढ़ें- निकाय चुनाव को लेकर भाजयुमो जिला प्रभारियों की कार्यशाला, दिया 1 बूथ 10 यूथ का मंत्र

आयुक्त ने बताया कि आयोग द्वारा चुनाव के दौरान विभिन्न गतिविधियों यथा ईवीएम की एफएलसी, मतदान दलों के प्रशिक्षण, नाम निर्देशन पत्रों का प्रस्तुतिकरण, संवीक्षा एवं नाम वापसी, चुनाव प्रचार, मतदान तथा मतगणना संबंधी चुनाव कार्य में सम्मिलित होने वाले कार्मिकों, चुनाव लडने वाले अभ्यर्थियों एवं राजनीतिक दलों एवं मतदाताओं को कोविड-19 संक्रमण से बचाव के लिए नगर निकाय के चुनाव के लिए गाइडलाइन जारी की गई है. जो इन चुनावों में भी लागू रहेंगी. 20 जिलों (अजमेर, बांसवाड़ा, बीकानेर, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, चूरू, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालौर, झालावाड़, झुंझुनूं, नागौर, पाली, राजसमंद, सीकर, टोंक और उदयपुर) के 90 निकायों (1 नगर निगम, 9 नगर परिषद और 80 नगर पालिका) में चुनाव होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details