राजस्थान

rajasthan

निगम चुनाव 2020 : चौथे दिन 121 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 132 नामांकन

By

Published : Oct 17, 2020, 9:46 PM IST

नगर निगम चुनाव 2020 को लेकर जयपुर में शनिवार को जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर के लिए 121 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. जयपुर हैरिटेज में 37 प्रत्याशियों ने 41 नामांकन दाखिल किए. जयपुर हैरिटेज में अब तक 41 प्रत्याशी 47 नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

rajasthan news, jaipur news
जयपुर में चौथे दिन 121 प्रत्याशियों ने दाखिल किए 132 नामांकन

जयपुर.नगर निगम हैरिटेज जयपुर और ग्रेटर के आम चुनाव के लिए नाम नामांकन दाखिल किए जाने के चौथे दिन शनिवार को जयपुर हैरिटेज और ग्रेटर के लिए 121 प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. जयपुर हैरिटेज में 37 प्रत्याशियों ने 41 नामांकन दाखिल किए. जयपुर हैरिटेज में अब तक 41 प्रत्याशी 47 नामांकन दाखिल कर चुके हैं. इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर के लिए शनिवार को 84 प्रत्याशियों ने 91 नामांकन दाखिल किए हैं. इस तरह नगर निगम ग्रेटर में अब तक 94 प्रत्याशी 101 नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने बताया कि शनिवार को नगर निगम जयपुर हैरिटेज के लिए वार्ड संख्या 2, 5, 7, 8, 16, 18, 21, 23, 34, 42, 43, 47, 48, 50, 52, 55, 57, 58, 63, 76, 87 और 89 में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड संख्या 3, 15, 26, 29, 30 और 39 में दो-दो प्रत्याशियों और वार्ड 6 में सर्वाधिक 3 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए. इस तरह नगर निगम हेरिटेज में 100 वार्डों में से 29 वार्ड में नामांकन दाखिल कर चुके हैं.

इसी प्रकार नगर निगम जयपुर ग्रेटर में वार्ड संख्या 1, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 15, 18, 20, 22, 23, 27, 31, 32, 38, 43, 47, 50, 52, 55, 56, 58, 63, 65, 66, 82, 91, 99, 101, 103, 112, 121, 122, 127, 133, 144, 145 में एक-एक प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया. वार्ड संख्या 29, 36, 48, 61, 67, 85, 86, 90, 102, 104, 106, 108, 115, 117 और 126 में दो-दो प्रत्याशियों ने अपने नामांकन दाखिल किए. वार्ड संख्या 9 में 3 प्रत्याशियों और वार्ड संख्या 26 और 137 में 4-4 प्रत्याशियों ने नामांकन भरे.

पढ़ें-नगर निगम चुनाव नामांकन का चौथा दिन, 182 प्रत्याशियों ने 201 नामांकन पत्र किए दाखिल

सर्वाधिक संख्या में वार्ड संख्या 17 में 5 प्रत्याशियों ने शनिवार को नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए. ग्रेटर में 150 में से 57 वार्डों में नाम निर्देशन पत्र दाखिल हुए. नेहरा ने बताया कि रविवार को राजकीय अवकाश के कारण नामांकन दाखिल नहीं किए जा सकेंगे और 19 अक्टूबर, सोमवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है. बता दें कि नगर निगम चुनाव को लेकर 14 अक्टूबर से नामांकन पत्र भरने का कार्य शुरू हुआ था. जयपुर में नगर निगम हेरिटेज के 100 और ग्रेटर के 150 वार्डों के लिए चुनाव होने हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details