जयपुर.राजस्थान विश्विद्यालय प्रशासन ने परीक्षाओं से 120 शिक्षकों को एक साल के लिए बहिष्कृत कर दिया है. परीक्षा प्लानिंग और मॉनिटरिंग समिति ने यह फैसला लिया है और आरयू के कुलसचिव हरफूल यादव ने यह नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. ये सभी वो शिक्षक है जिनका 2019 की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन में गड़बड़ी पाई गई थी.
बता दें कि आरयू ने पहले भी कई बार शिक्षकों को परीक्षा से डिबार किया है. शिक्षक के डिबार होने के बाद वो तीन साल तक किसी परीक्षा का कार्य नहीं कर सकता है. लेकिन प्रशासन एक साल बाद ही शिक्षकों को वापस परीक्षा कार्य मे लगा देती है. वहीं इसमें अंकों के योग की त्रुटि, प्रश्न के किसी भाग का मूल्यांकन न किया जाना, पोर्टल पर अंकों को गलत अंकित करना जैसी गलती शामिल है.