राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले, सभी को किया गया आइसोलेट - कोरोना वायरस

चीन से दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस का असर लगातार भारत में भी बढ़ता जा रहा है. वहीं शुक्रवार को जयपुर के सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर भी कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध यात्री सामने आए. जिसके बाद सभी यात्रियों को आइसोलेशन में रखा गया है.

corona virus, corona virus  suspect
जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले

By

Published : Mar 20, 2020, 6:06 PM IST

जयपुर.कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर के लोग आ रहे है. वहीं इसका असर अब भारत में भी बढ़ता जा रहा है. जहां बीते कुछ दिनों से देशभर में कोरोना वायरस के मरीज संदिग्ध सामने आ रहे हैं, तो वहीं अब प्रदेशभर से पॉजिटिव मरीज भी सामने आने लगे हैं. इसको लेकर प्रदेश भर में अब अलर्ट भी जारी हो चुका है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश भर में धारा 144 लागू की गई है, तो वहीं दूसरी ओर आमजन से सतर्क रहने की अपील भी की गई है.

जयपुर में कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध मिले

पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक

वहीं राजधानी जयपुर के सबसे बड़े बस स्टैंड पर शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध लोग भी सामने आए हैं. सिंधी कैम्प बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप की माने तो, यह सभी यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे थे. जिसके बाद यह सब सिंधी कैंप बस स्टैंड से अपने घरों की ओर जा रहे थे, लेकिन सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की सतर्कता के चलते सभी की जांच की गई, तो सभी यात्री संदिग्ध पाए गए.

जिसके बाद चीफ मैनेजर ने सीएमएचओ ऑफिस को इस बारे में सूचना दी गई और सीएमएचओ ऑफिस के द्वारा डॉक्टरों की टीम सिंधी कैंप बस स्टैंड पर भेजी. वहां पर सभी मरीजों को आइसोलेशन में लिया गया और उनकी जांच भी की गई.

पढ़ें:राजस्थान में स्पेन से लौटे दपंत्ति समेत Corona पॉजिटिव के 3 नए मामले, कुल संख्या पहुंची 10

हालांकि अभी सब मरीजों को आरयूएचएस हॉस्पिटल भी ले जाया गया है. वहां पर उनकी जांच भी की जा रही है, वहीं दूसरी ओर सिंधी कैंप बस स्टैंड पर लगातार यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग की जा रही है, तो इसके साथ ही यात्रियों की जांच के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं. आपको बता दें कि सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों के द्वारा कम से कम यात्रा करने की अपील भी की जा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details