जयपुर.कोरोना वायरस की चपेट में दुनिया भर के लोग आ रहे है. वहीं इसका असर अब भारत में भी बढ़ता जा रहा है. जहां बीते कुछ दिनों से देशभर में कोरोना वायरस के मरीज संदिग्ध सामने आ रहे हैं, तो वहीं अब प्रदेशभर से पॉजिटिव मरीज भी सामने आने लगे हैं. इसको लेकर प्रदेश भर में अब अलर्ट भी जारी हो चुका है. जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से प्रदेश भर में धारा 144 लागू की गई है, तो वहीं दूसरी ओर आमजन से सतर्क रहने की अपील भी की गई है.
पढ़ें:COVID-19 : राजस्थान में Corona से पहली मौत, इटली निवासी था मृतक
वहीं राजधानी जयपुर के सबसे बड़े बस स्टैंड पर शुक्रवार को कोरोना वायरस के 12 संदिग्ध लोग भी सामने आए हैं. सिंधी कैम्प बस स्टैंड के चीफ मैनेजर भानु प्रताप की माने तो, यह सभी यात्री स्पाइस जेट की फ्लाइट से जयपुर पहुंचे थे. जिसके बाद यह सब सिंधी कैंप बस स्टैंड से अपने घरों की ओर जा रहे थे, लेकिन सिंधी कैंप बस स्टैंड पर रोडवेज प्रशासन की सतर्कता के चलते सभी की जांच की गई, तो सभी यात्री संदिग्ध पाए गए.