राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

जयपुर: ऑपरेशन 'AAG' के तहत अवैध हथियारों के साथ 12 तस्कर गिरफ्तार - ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई

जयपुर में ऑपरेशन आग के तहत अवैध हथियारों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. पुलिस कमिश्नरेट की साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए 12 हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से 10 अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं. वहीं पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

जयपुर में ऑपरेशन आग, ऑपरेशन आग के तहत कार्रवाई, operation aag in jaipur, jaipur news
ऑपरेशन आग के तहतहथियार तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 25, 2020, 6:02 PM IST

जयपुर.अवैध हथियार और हथियार तस्करों के खिलाफ जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन आग की शुरुआत की गई है. जिसके तहत राजधानी में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. ऑपरेशन 'AAG' के तहत कमिश्नरेट की साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम द्वारा ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. साउथ जिले की डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम ने हथियारों की तस्करी में लिप्त तस्करों पर नकेल कसते हुए 12 तस्करों को गिरफ्तार किया है.

ऑपरेशन आग के तहत हथियार तस्कर गिरफ्तार

टीम ने इन आरोपियों के पास से 10 अवैध हथियार भी जब्त किए हैं. इसके साथ ही पुलिस हथियार तस्करी के खेल में लिप्त अन्य तस्करों की जानकारी जुटाने में लगी है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने की योजना बनाई जा रही है.

डीसीपी साउथ मनोज कुमार ने बताया कि पुलिस मुख्यालय के निर्देशन पर जयपुर पुलिस की ओर से शुरू किए गए ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन के तहत मुखबिर तंत्र और लोकल इंटेलिजेंस से जानकारी एकत्रित की जा रही है. इसके साथ ही ऐसे बदमाश जो पूर्व में हथियारों के साथ गिरफ्तार किए जा चुके हैं या हथियार तस्करी के प्रकरण में लिप्त पाए जुड़ चुके हैं, उनके विरुद्ध भी पुलिस की ओर से कार्रवाई की जा रही.

ये पढ़ें:जयपुर: ऑपरेशन 'आग' के तहत अपराधियों की धरपकड़ जारी, दो आरोपी अवैध हथियारों सहित गिरफ्तार

साथ ही उन्होंने बताया कि इसके साथ ही कार्रवाई के दौरान जो हथियार जप्त किए गए हैं, उन्हें कहां पर निर्मित किया गया है और किस रास्ते जयपुर तक पहुंचे हैं. इस संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है. हथियार तस्करी के स्रोतों का पता लगाने का भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. गिरफ्त में आए हथियार तस्करों से पूछताछ में जिन लोगों के नाम सामने आए हैं, उनके ठिकानों पर भी पुलिस टीम दबिश की कार्रवाई को अंजाम दे रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details