राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

प्रदेश में 2 IAS सहित 12 RAS के तबादले - कोरोना संकट काल

प्रदेश में कोरोना संकट काल के बीच प्रदेश की गहलोत सरकार ने 2 आईएएस सहित 12 आरएएस के तबादले किए हैं. इनमें से सात एसडीओ एवं सहायक कलेक्टर और तहसील सेवा से पदोन्नत हुए पांच आरएएस अधिकारी शामिल हैं.

jaipur news, जयपुर समाचार
2 IAS सहित 12 RAS के तबादले

By

Published : Jul 28, 2020, 3:53 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पूर्ण संकट के बीच गहलोत सरकार ने 2 आईएएस सहित 12 आरएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. इसमें से सात एसडीओ और सहायक कलेक्टर शामिल हैं. इसके अलावा तहसील सेवा से पदोन्नत हुए पांच आरएएस अधिकारियों का तबादला किया गया है. जबकि एक आरएएस को पोस्टिंग मिली है.

2 IAS सहित 12 RAS के तबादले

कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार, आईएएस श्वेता चौहान को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट शाहपुरा (भीलवाड़ा) से उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट ब्यावर (अजमेर) और अवधेश मीणा को उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट भीनमाल (जालोर) से उपखंड अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट अजमेर लगाया गया है.

पढ़ें-राजस्थान विश्वविद्यालय बना विरोध का अखाड़ा, NSUI और ABVP छात्र संगठन आमने-सामने

इसी तरह से 12 आरएएस के तबादले

  • मीनू वर्मा को (जो एपीओ चल रही थी) उपखंड अधिकारी बीकानेर-उत्तर
  • महावीर सिंह जोधा को उपखंड अधिकारी गडरा रोड (बाड़मेर) से उपखंड अधिकारी शिव (बाड़मेर)
  • भवानी सिंह को सहायक कलेक्टर जोधपुर से उपखंड अधिकारी गडरा रोड (बाड़मेर)
  • ओम प्रकाश को सहायक कलेक्टर बांसवाड़ा से उपखंड अधिकारी भीनमाल (जालोर)
  • दिनेश कुमार मीणा को उपखंड अधिकारी सज्जनगढ़ (बांसवाड़ा) से आयुक्त नगर परिषद बारां
  • अंशुला आमेरिया को सहायक कलेक्टर चित्तौड़गढ़ से उपखंड अधिकारी बदनोर (भीलवाड़ा)
  • शकुंतला को सहायक कलेक्टर श्रीगंगानगर से उपखंड अधिकारी मलसीसर (झुंझुनू)
  • राजेंद्र सिंह शेखावत- सेकेंड को तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होने पर सहायक कलेक्टर मुख्यालय चौमू (जयपुर)
  • मुकुट सिंह तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक पदोन्नत होने के बाद उपखंड अधिकारी किशनगढ़बास (अलवर)
  • सुरेंद्र प्रकाश शर्मा को तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होने पर सहायक कलेक्टर मुख्यालय कोटा
  • राजेंद्र प्रसाद को तहसीलदार सेवा से राजस्थान पदोन्नत होने पर सहायक कलेक्टर दीगोद (कोटा)
  • वेद प्रकाश को तहसीलदार सेवा से राजस्थान प्रशासनिक सेवा में पदोन्नत होने पर कलेक्टर गंगानगर

ABOUT THE AUTHOR

...view details