जयपुर.प्रदेश में रविवार को कोविड-19 संक्रमण (covid 19 infection) के 12 नए मामले देखने को मिले हैं. वहीं कोरोना के सर्वाधिक मामले जयपुर में दर्ज किए गए हैं. हर दिन बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़ों के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को (Corona Case In Rajasthan) अलवर से 2, जयपुर से 6, राजसमंद से 1 और उदयपुर से संक्रमण के 3 नए मामले देखने को मिले. हालांकि रविवार को कोविड-19 संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
Corona Case In Rajasthan: राजस्थान में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, एक्टिव केस की संख्या हुई 262
राजस्थान में रविवार को कोरोना संक्रमण (corona infection) के 12 नए मामले सामने (12 new corona cases found in Rajasthan) आए. इसमें सबसे अधिक मामले जयपुर में सामने आए हैं. वहीं राजस्थान में कोरोना एक्टिव केस की संख्या 262 पहुंच गई है.
राजस्थान में मिले 12 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज
पढ़ें. Bikaner Corona Update: कोरोना के 7 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस 26
प्रदेश की बात करें तो अब तक कोविड-19 संक्रमण के कुल 955076 मामले सामने आ चुके हैं, जबकि कोरोना से प्रदेश में 8956 मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके अलावा प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या में भी लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है और मौजूदा समय में प्रदेश में 262 कोरोना के एक्टिव केस मौजूद हैं. इसमें सबसे अधिक 121 एक्टिव केस जयपुर में हैं.