राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

अजमेर सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल, जमीन में गड़े मिले 12 मोबाइल - अजमेर की खबर

अजमेर सेंट्रल जेल में एक बार फिर विवादों में आ रहा है. जेल में जांच के दौरान एक साथ 12 मोबाइल जमीन में गड़े मिले हैं. जिसमें से अधिकांश एंड्रॉयड स्मार्टफोन हैं. वहीं पुलिस भी जांच में जुट गई है कि यह फोन किसका है और कौन इसे इस्तेमाल करता था.

अजमेर सेंट्रल जेल, Ajmer Central Jail
जेल परिसर में जमीन में गड़े मिले 12 मोबाइल

By

Published : Jul 16, 2020, 3:24 PM IST

अजमेर.सेंट्रल जेल की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान लग चुका है. जेल में जांच के दौरान एक साथ 12 मोबाइल मिले हैं. इस संबंध में सिविल लाइन थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज करवा दिया गया है, वहीं पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.

अजमेर उत्तर वृताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी के अनुसार जेल प्रशासन ने जेल में औचक निरीक्षण किया तो जेल में लावारिस हालत में 12 मोबाइल बरामद हुए. जिसमें से अधिकांश एंड्रॉयड स्मार्टफोन बताए जा रहे हैं. वहीं उक्त मोबाइल किसके हैं और किस के उपयोग में लिए गए इस संबंध में गहनता से पुलिस जांच कर रही है.

जेल परिसर में जमीन में गड़े मिले 12 मोबाइल

जेल के सूत्रों की मानें तो जेल प्रशासन ने जेल की सभी बैरक सहित अन्य स्थानों की तलाशी भी ली थी. जिसमें जमीन में गड़े हुए यह मोबाइल मिले हैं. हालांकि किसी भी कैदी के कब्जे से कोई मोबाइल और सिम बरामद नहीं हुआ है.

पढ़ेंःहार्डकोर मनदीप उर्फ मदिया ने करवाई थी फायरिंग, सेंट्रल जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार

वहीं, अजमेर की सेंट्रल जेल में एसीबी ने कार्रवाई करते हुए सुविधा शुल्क के नाम पर मोबाइल और नशीले पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामान जेल में पहुंचाने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया था. जिसमें कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. जिस के बावजूद भी यहां की व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रही. अब एक बार फिर 12 महीने से जेल प्रबंधन पर भी सवाल उठने शुरू हो चुके हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details