जयपुर.रेलवे प्रशासन की ओर से किसान आंदोलन के कारण 12 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. साथ ही डिब्रुगढ़-लालगढ़-डिब्रुगढ़ रेल सेवा का मार्ग परिवर्तन किया जा रहा है. बान्द्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बान्द्रा टर्मिनस पार्सल स्पेशल रेल सेवा आंशिक रद्द रहेगी.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के अनुसार किसान आंदोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित 12 त्यौहार स्पेशल रेल सेवाओं को रद्द किया जा रहा है. इसके साथ ही दो रेल सेवाओं के मार्ग परिवर्तित किया गया है. वहीं 4 रेल सेवाओं को आंशिक रद्द किया जा रहा है. रेल सेवाएं प्रभावित होने से यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.
रद्द रेल सेवाएं
- गाड़ी संख्या 02422 जम्मूतवी-अजमेर 22 अक्टूबर से 04 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02421 अजमेर-जम्मूतवी 23 अक्टूबर से 05 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 04888 बाड़मेर-ऋषिकेष 22 अक्टूबर से 04 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 04887 ऋषिकेष-बाडमेर 23 अक्टूबर से 05 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 04519 दिल्ली-बठिण्डा 22 अक्टूबर से 04 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 04520 बठिण्डा -दिल्ली 22 अक्टूबर और 04 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02471 श्रीगंगानगर- दिल्ली 22 अक्टूबर और 04 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 02472 दिल्ली-श्रीगंगानगर 22 अक्टूबर और 04 नवंबर तक रद्द
- गाड़ी संख्या 09611 अजमेर-अमृतसर 22 अक्टूबर, 24 अक्टूबर, 29 अक्टूबर और 31 अक्टूबर को रद्द
- गाड़ी संख्या 09614 अमृतसर-अजमेर 23 अक्टूबर, 25 अक्टूबर, 30 अक्टूबर और 01 नवम्बर को रद्द
- गाड़ी संख्या 09613 अजमेर-अमृतसर 26 अक्टूबर, 28 अक्टूबर, 02 नवम्बर और 04 नवम्बर को रद्द
- गाड़ी संख्या 09612 अमृतसर-अजमेर 27 अक्टूबर, 29 अक्टूबर, 03 नवम्बर और 05 नवम्बर को रद्द