जयपुर.प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में करौली जिले के करीब 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा का दामन थामा. इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़कर जयपुर में भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा भी जताई और भाजपा में शामिल हो गए.
बुधवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की मौजूदगी में करौली जिले के बाबूलाल मीणा, धमी गुर्जर, भंवर सिंह मीणा, बली चरण मीणा, सुखी मीणा, श्रीनिवास मीणा, अमर सिंह मीणा, रंगलाल मीणा, रामकेश मीणा, वेद प्रकाश मीणा और बीरबल मीणा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा. इस दौरान प्रदेश एससी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश वर्मा भी मौजूद रहे.