राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी, कांग्रेस के 12 कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन - Rajasthan Congress News

प्रदेश में नेताओं के दल-बदल का सिलसिला जारी है. करौली जिले के करीब 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा का दामन थामा. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा का दामन थामा.

12 Congress workers join BJP, Panchayat elections 2020 in Rajasthan
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थामा भाजपा का दामन

By

Published : Nov 18, 2020, 10:50 PM IST

जयपुर.प्रदेश में पंचायती राज चुनाव के दौरान टिकट नहीं मिलने से नाराज कार्यकर्ताओं का दलबदल का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में करौली जिले के करीब 12 कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बुधवार को भाजपा का दामन थामा. इन कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस को छोड़कर जयपुर में भाजपा मुख्यालय पहुंचकर बीजेपी में शामिल होने की इच्छा भी जताई और भाजपा में शामिल हो गए.

बुधवार को भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच की मौजूदगी में करौली जिले के बाबूलाल मीणा, धमी गुर्जर, भंवर सिंह मीणा, बली चरण मीणा, सुखी मीणा, श्रीनिवास मीणा, अमर सिंह मीणा, रंगलाल मीणा, रामकेश मीणा, वेद प्रकाश मीणा और बीरबल मीणा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थामा. इस दौरान प्रदेश एससी मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी दिनेश वर्मा भी मौजूद रहे.

पढ़ें-कांग्रेस ने एक कौड़ी का काम नहीं किया, सिर्फ लोगों को झुनझुना पकड़ाया : कटारिया

भाजपा नेताओं का दावा है कि करौली से जयपुर भाजपा मुख्यालय पहुंचे ये सभी कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी से हैं और उन्होंने भाजपा की रीति नीति और विचारधारा से प्रभावित होकर भाजपा का दामन थामा है. वहीं, बीजेपी में शामिल होने का दावा करने वाले भाजपा के नेता इन तमाम कार्यकर्ताओं का नाम तो बताते हैं, लेकिन कांग्रेस में ये किन पदों पर थे इसकी जानकारी भी भाजपा के पास नहीं है. पार्टी की ओर से जारी विज्ञप्ति में भी इसका कोई जिक्र नहीं किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details