जयपुर. रेलवे प्रशासन यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर प्रयास करता रहता है. रेलवे स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है या इन गाड़ियों में डिब्बों की बढ़ोतरी करता है. इस बार जयपुर रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेल के डिब्बों में अस्थाई बढ़ोत्तरी की है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा ने यह जानकारी दी.
Attention All! यात्रियों की सुविधा के लिए 12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे - rajasthan railway time table
रेलवे प्रशासन ने लंबी प्रतीक्षा सूची देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मार्च महीने में रेलगाड़ियों में डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की है. 12 गाड़ियों में यह डिब्बे बढ़ाए गए हैं.
12 रेलगाड़ियों में बढ़ाए गए डिब्बे
इन रेलगाड़ियों में यह डिब्बे बढ़ाए गए
- गाड़ी संख्या 22478/ 22477 जयपुर-जोधपुर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेल सेवा में 1 मार्च से एक वातानुकूलित कुर्सियान श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 12940 /12940 जयपुर-पुणे-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 3 मार्च और पुणे से 4 मार्च से एक थर्ड एसी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 12974/ 12973 जयपुर-इंदौर-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस में जयपुर से 1 मार्च से और इंदौर से 2 मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22987/ 22988 अजमेर-आगरा फोर्ट-अजमेर सुपरफास्ट एक्सप्रेस सेवा में 1 मार्च से दो द्वितीय कुर्सियान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.
- गाड़ी संख्या 12983/12984 अजमेर-चंडीगढ़-अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 1 मार्च से और चंडीगढ़ से दो मार्च से एक थर्ड एसी श्रेणी के डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19669 /19670 उदयपुर-पाटलिपुत्र-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस में उदयपुर से 4 मार्च से और पाटलिपुत्र से 6 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19603/ 19604 अजमेर-रामेश्वरम -अजमेर एक्सप्रेस में अजमेर से 7 मार्च और रामेश्वरम से 10 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 14815/ 14816 भगत की कोठी-ताम्बरम-भगत की कोठी हमसफर एक्सप्रेस में भगत की कोठी से 4 मार्च से और तांबरम से 6 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 22985/ 22986 उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस में उदयपुर से 7 मार्च से और दिल्ली सराय से 8 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 19667/ 19468 उदयपुर-मैसूर-उदयपुर हमसफर एक्सप्रेस में उदयपुर से 2 मार्च से मैसूर से 5 मार्च से एक द्वितीय शयनयान डिब्बे की अस्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 59721/ 59722 जयपुर-बयाना-जयपुर सवारी गाड़ी में 1 मार्च से दो साधारण श्रेणी डिब्बे की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.
- गाड़ी संख्या 59723 /59724 जयपुर-फुलेरा-जयपुर सवारी गाड़ी में 1 मार्च से 2 साधारण श्रेणी डिब्बों की स्थाई बढ़ोतरी की गई है.