जयपुर. जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाके के टोडा मीणा गांव में शनिवार, 5 फरवरी की रात मकान के पास बने पशुओं के बाड़े में अचानक आग (Fire Cattle Shed In Jaipur) लग गई. आग से बाड़े में बंधी एक दर्जन से अधिक मवेशियों की जलने से मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक मवेशी झुलस भी गए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.
जानकारी के अनुसार घटना के समय पीड़ित परिवार अपने मकान में सो रहा था. इसी दौरान बाड़े में अचानक आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि आग की लपटों ने पूरे बाड़े को अपनी चपेट में ले लिया तथा वहां बंधी एक दर्जन से अधिक भैंस और बकरियों की मौत हो गई. जबकि अन्य मवेशी झुलस गए. आग लगती देख वहां से गुजर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी दी.