राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

पशु बाड़े में लगी आग, 12 से अधिक मवेशियों की मौत... दर्जन भर झुलसे - Jaipur Latest News

जयपुर के जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाके के टोडा मीणा गांव में शनिवार, 5 फरवरी की रात मकान के पास बने पशुओं के बाड़े में अचानक आग (Fire Cattle Shed In Jaipur) लग गई. आग से बाड़े में बंधी एक दर्जन से अधिक मवेशियों की जलने से मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक मवेशी झुलस भी गए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया.

Fire Cattle Shed In Jaipur
पशु बाड़े में लगी आग

By

Published : Feb 6, 2022, 12:58 PM IST

जयपुर. जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाके के टोडा मीणा गांव में शनिवार, 5 फरवरी की रात मकान के पास बने पशुओं के बाड़े में अचानक आग (Fire Cattle Shed In Jaipur) लग गई. आग से बाड़े में बंधी एक दर्जन से अधिक मवेशियों की जलने से मौत हो गई तथा एक दर्जन से अधिक मवेशी झुलस भी गए. सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए.

जानकारी के अनुसार घटना के समय पीड़ित परिवार अपने मकान में सो रहा था. इसी दौरान बाड़े में अचानक आग लग गई. आग की तीव्रता इतनी तेज थी कि आग की लपटों ने पूरे बाड़े को अपनी चपेट में ले लिया तथा वहां बंधी एक दर्जन से अधिक भैंस और बकरियों की मौत हो गई. जबकि अन्य मवेशी झुलस गए. आग लगती देख वहां से गुजर रहे लोगों ने पीड़ित परिवार को घटना की जानकारी दी.

पशु बाड़े में लगी आग

पढ़ें : जमवारामगढ़ के तारपीन तेल बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, तीन बच्चों समेत चार की मौत

आग लगने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे वही ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई. सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक काफी नुकसान हो चुका था. सबकुछ जलकर नष्ट हो चुका था. पूर्व विधायक जगदीश नारायण मीणा, एसडीएम समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details