जयपुर.राजस्थान में सियासी महासंग्राम लगातार जारी है. इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस के विधायकों को होटल फेयरमाउंट में रोका हुआ है. गुरुवार को विधायकों की बाड़ाबंदी का 11वां दिन है. खास बात यह है कि अब तक जो तस्वीरें और वीडियो विधायकों की ओर से उपलब्ध करवाए जाते थे या सोशल मीडिया पर डाले जा रहे थे, उन पर रोक लगा दी गई है.
इसके पीछे कारण बताया जा रहा है सोशल मीडिया पर इन विधायकों के होटल में रहने और उनकी फोटो में जारी करने पर उनको ट्रोल किया जाता है. वहीं आपको बता दें कि किसी भी विधायक को बिना परमिशन के बाहर जाने की अनुमति नहीं है. यहां तक कि मंत्रियों को भी पूरी जानकारी देकर ही बाहर निकलने का अधिकार है. कोरोना के लिए केंद्र सरकार की ओर से राज्य सरकार पर निशाना नहीं लगाया जाए, इसे लेकर भी अब सरकार सजग हो गई है. यहीं कारण है कि मंत्री अब सचिवालय में जाकर अपना काम करते हुए देखे जा रहे हैं. जिससे कि यह मैसेज जनता के बीच जाए की कोरोना काल में भी सरकार पूरी तरह से एक्टिव है.