राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना के 11967 नए मामले आए सामने, 53 मरीजों की हुई मौत - Total deaths due to corona in Rajasthan

राजस्थान में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती जा रही है. हर दिन प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, सोमवार को राजस्थान में कोरोना के 11967 नए मामले सामने आए हैं. साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण 53 मरीजों की मौत दर्ज की गई है.

Rajasthan Corona Update, राजस्थान में 11967 संक्रमण के मामले
राजस्थान में 11967 संक्रमण के मामले

By

Published : Apr 19, 2021, 7:57 PM IST

जयपुर.राजस्थान में सोमवार को कोविड-19 संक्रमण के 11,967 मामले देखने को मिले हैं. वहीं बीते 24 घंटों में रिकॉर्ड 53 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. कोरोना से होने वाली प्रदेश में यह अब तक की सबसे अधिक मौत है और प्रदेश में अब तक 3204 कुल मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं. वहीं कुल संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 426584 पहुंच गया है. सोमवार को जयपुर, जोधपुर, कोटा से सर्वाधिक संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. वहीं, कोरोना के चलते सबसे अधिक मौत जोधपुर जिले में दर्ज की गई है.

राजस्थान में 11967 संक्रमण के मामले

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 403, अलवर से 701, बांसवाड़ा से 92, बारां से 187, बाड़मेर से 108, भरतपुर से 152, भीलवाड़ा से 550, बीकानेर से 401, बूंदी से 67, चित्तौड़गढ़ से 280, चूरू से 133, दौसा से 187, धौलपुर से 399, डूंगरपुर से 246, गंगानगर से 142, हनुमानगढ़ से 117, जयपुर से 2011, जैसलमेर से 85, जालौर से 123, झालावाड़ से 167, झुंझुनू से 150, जोधपुर से 1641, करौली से 129, कोटा से 1307, नागौर से 148, पाली से 186, प्रतापगढ़ से 197, राजसमंद से 242, सवाई माधोपुर से 174, सीकर से 248, सिरोही से 202, टोंक से 103 और उदयपुर से 702 संक्रमण के मामले देखने को मिले हैं. वहीं प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 76,641 पहुंच गई है.

Rajasthan Corona Update

पढ़ें-केंद्र सरकार ऑक्सीजन सप्लाई में कर रही भेदभाव, राजस्थान में वैक्सीन की आपूर्ति का भी अता पता नहीं: रघु शर्मा

जोधपुर में सर्वाधिक मौत

सोमवार को प्रदेश में कोरोना के कारण 53 मरीजों की मौत दर्ज की गई है और जोधपुर जिले से सबसे अधिक 13 मरीजों की मौत हुई है. इसके अलावा अजमेर, भीलवाड़ा, करौली और राजसमंद से 1-1 मरीजों की मौत दर्ज हुई है. वहीं भरतपुर से 2, बीकानेर से 3, जयपुर से 11, झालावाड़ से 2, कोटा से 6, नागौर से 2 और उदयपुर से 8 मरीजों की मौत कोरोना के चलते हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details