जयपुर.राजस्थान में सोमवार को कोरोना संक्रमण के 119 नए केस देखने को मिले हैं. प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 3 लाख 20 हजार 455 पहुंच गई है. हालांकि, बीते 24 घंटों में इस बीमारी के चलते किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं की गई है. साथ ही अब तक प्रदेश में 2787 मरीज इस बीमारी से दम तोड़ चुके हैं.
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को अजमेर से 4, अलवर से 7, बांसवाड़ा से 5, भरतपुर से 1, भीलवाड़ा से 7, बूंदी से 1, चित्तौड़गढ़ से 4, डूंगरपुर से 9, हनुमानगढ़ से 2, जयपुर से 25, जालोर से 1, झालावाड़ से 1, झुंझुनू से 4, जोधपुर से 21, करौली से 1, कोटा से 13, प्रतापगढ़ से 1, राजसमंद से 1, सवाई माधोपुर से 2, सीकर से 1 और उदयपुर से 8 नए संक्रमण के मामले देखने को मिले हैंं.