राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / city

Corona Update: राजस्थान में कोरोना के 118 नए मामले, कुल आंकड़ा 12186...275 की मौत - jaipur news

प्रदेश में कोरोना तेजी से अपने पैर पसारता जा रहा है. राजस्थान में कोरोना के 118 नए मरीज पाए गए, जिससे कुल आंकड़ा पहुंचकर 12186 हो गया है. वहीं, अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है. बता दें, प्रदेश में अब तक 5 लाख 71 हजार 543 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 5 लाख 56 हजार 40 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3 हजार 317 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है. वहीं मौत का आंकड़ा 275 पर पहुंच चुका है.

राजस्थान न्यूज, jaipur news
राजस्थान में बीते 12 घंटों में सामने आए 118 कोरोना के मामले

By

Published : Jun 13, 2020, 11:41 AM IST

जयपुर.राजस्थान मेंबीते 12 घंटों में प्रदेश से 118 नए पॉजिटिव केस कोरोना के देखने को मिले हैं. जिसके बाद प्रदेश में अब तक 12 हजार 186 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं, तीन मरीजों की मौत भी इस बीमारी के चलते हुई है और अब तक मौत का आंकड़ा 275 पर पहुंच चुका है.

कोरोना ट्रैकर

कहां कहां से मिले कोरोना मरीज

चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह अजमेर से 5, अलवर से 2, बाड़मेर से 2, भरतपुर से 39, चूरू से 3, डूंगरपुर से 3, जयपुर से 19, झालावाड़ से 1, कोटा से 3, नागौर से 4, पाली से 34, टोंक से 2 और अन्य राज्य से 1 पॉजिटिव मरीज सामने आया है.

कोरोना ट्रैकर

पढ़ें-2016 बैच के 3 IPS को प्रोबेशन पूरा होने पर गहलोत सरकार ने दी पोस्टिंग...यहां जानें इनके नाम

वहीं, मौत के आंकड़ों की बात की जाए तो भरतपुर से 1 और जयपुर से 2 मरीजों की मौत दर्ज की गई है. इसके अलावा प्रदेश में अब तक 5 लाख 71 हजार 543 लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है. जिसमें 5 लाख 56 हजार 40 सैंपल नेगेटिव आए हैं और 3 हजार 317 लोगों की रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

8784 मरीजों को अब तक किया जा चुका डिस्चार्ज

प्रदेश में अब तक 9 हजार 75 पॉजिटिव मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और 8 हजार 784 मरीजों को अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. वहीं, अब तक प्रदेश में 275 लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी और अभी तक प्रदेश में 2 हजार 736 एक्टिव केस कोरोना के मौजूद है. जिसमें 3 हजार 434 प्रवासी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details